27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Odisha New Chief Minister: मोहन चरण माझी होंगे ओडिशा के नये मुख्यमंत्री, राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया

Odisha New Chief Ministers: ओडिशा के नये मुख्यमंत्री मोहन माझी होंगे. धमाकेदार जीत के बाद बीजेपी ने मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा में एक बार फिर से चौंकाया है.

Odisha New Chief Minister: मोहन चरण माझी ओडिशा के नये मुख्यमंत्री होंगे. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भूपेंद्र यादव की मौजूदगी में उन्हें विधायक दल का नेता चुना गया. इसके अलावा कनक वर्धन सिंह देव और प्रभाती परिदा उपमुख्यमंत्री होंगीं. सभी के नामों की घोषणा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की. केवी देव सिंह ने मुख्यमंत्री पद के लिए मोहन माझी के नाम का प्रस्ताव रखा. सभी विधायकों ने इनके नाम के प्रस्ताव का समर्थन किया.

राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया

विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद बीजेपी विधायक मोहन चरण माझी ने राज्यपाल रघुवर दास से मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया. इस दौरान भाजपा केंद्रीय पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह व भूपेंद्र यादव, केंद्रीय मंत्री अश्विणी वैष्णव और धर्मेंद्र प्रधान समेत अन्य नेता भी मौजूद थे.

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने की घोषणा

भाजपा ने 147 सदस्यीय ओडिशा विधानसभा में 78 सीटें जीतकर बहुमत हासिल किया है. मुख्यमंत्री का नाम तय करने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भूपेंद्र यादव को ऑब्जर्वर बनाया गया था. राजनाथ सिंह ने बैठक के बाद मोहन माझी के नाम की घोषणा की.

मोहन माझी मुख्यमंत्री के रूप में 12 जून को लेंगे शपथ

नामित मुख्यमंत्री और दो डिप्टी सीएम 12 जून को शपथ लेंगे. बीजेपी ने 12 जून को शपथ ग्रहण समारोह से पहले राज्य की राजधानी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक रोड शो आयोजित करने का प्रस्ताव किया है. राज्य की 21 लोकसभा सीटों में से 20 पर भी भाजपा ने जीत हासिल की है.

उपमुख्यमंत्री नामित होने के बाद क्या बोलीं प्रभाती परिदा

भाजपा विधायक प्रभाती परिदा को ओडिशा का उपमुख्यमंत्री नामित किए जाने के बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया में उन्होंने कहा, राज्य में सुशासन होगा. ओडिशा के लोगों को मोदी जी की गारंटी पर भरोसा है.

मुख्यमंत्री पद के लिए ये नाम भी थे रेस में शामिल

ओडिशा के नये मुख्यमंत्री के लिए कुछ अन्य नामों की भी चर्चा हुई थी. जिसमें वरिष्ठ सांसद धर्मेंद्र प्रधान सबसे आगे चल रहे थे, लेकिन केंद्र सरकार में मंत्री नियुक्त किए जाने के बाद उनके नाम पर चर्चा कम हो गई. इसके अलावा ब्रजराजनगर क्षेत्र से विधायक सुरेश पुजारी के नाम भी चर्चा हो रही थी. पुजारी के अलावा, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनमोहन सामल, केवी सिंह एवं मोहन माझी भी मुख्यमंत्री पद की दौड़ में शामिल थे.

भाजपा ने 78 सीट जीतकर ओडिशा में बीजद से सत्ता छीनी

भाजपा ने ओडिशा की 147 विधानसभा सीट में से 78 पर जीत दर्ज कर बीजद के 24 साल के शासन को समाप्त करते हुए सत्ता हासिल की. वहीं, बीजद को केवल 51 सीट पर ही जीत मिली, जबकि कांग्रेस ने 14 और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने एक सीट जीती और तीन निर्दलीय उम्मीदवार भी विजयी हुए. बीजद राज्य की एक भी लोकसभा सीट नहीं जीत सका, जबकि भाजपा 20 सीट पर और कांग्रेस एक सीट पर विजयी रही. आंकड़ों पर नजर डालें तो बीजद ने 2019 के विधानसभा चुनाव में 113 सीटें, भाजपा ने 23 सीटें और कांग्रेस ने नौ सीटें जीती थीं.

Also Read: Rahul Gandhi: जीत के बाद पहली बार रायबरेली पहुंचे राहुल गांधी, प्रियंका भी साथ, कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel