27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Odisha New CM: ओडिशा में कौन होगा BJP का पहला मुख्यमंत्री? रेस ये नाम आगे

Odisha New CM: ओडिशा विधानसभा चुनाव 2024 में बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 78 सीटों पर कब्जा कर लिया और बीजू जनता दल (बीजद) के 24 साल के शासन का अंत किया.

Odisha New CM: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने ओडिशा में 147 विधानसभा सीटों में से 78 सीटें जीतकर सत्ता पर कब्जा जमा लिया है जबकि बीजद केवल 51 सीटें जीत पायी. कांग्रेस ने 14 सीट और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने एक सीट जीती है जबकि तीन निर्दलीय उम्मीदवार भी विजयी साबित हुए.

नवीन पटनायक ने सीएम पद से दिया इस्तीफा

बीजू जनता दल (बीजद) के अध्यक्ष नवीन पटनायक ने ओडिशा में अपने 24 साल के शासन का अंत करते हुए राज्य विधानसभा चुनावों में पार्टी की हार के बाद बुधवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. पटनायक ने राज भवन में राज्यपाल रघुबर दास को अपना इस्तीफा पत्र सौंपा.

कौन होगा बीजेपी का पहला मुख्यमंत्री

ओडिशा में पहली बार बीजेपी सरकार बनाने जा रही है. मुख्यमंत्री पद के लिए कई नाम रेस में आगे चल रहे हैं. जिसमें सबसे आगे केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का चल रहा है. धर्मेंद्र प्रधान ओडिशा के तालचर के रहने वाले हैं. 1997 से 2000 तक वो बीजेडी की सरकार में मंत्री रहे. उसके बाद 2004 में बीजेपी की टिकट से पुरी लोकसभा से जीतकर सांसद बने. फिर 2009, 2014 और 2019 में शानदार जीत दर्ज कर केंद्र में मंत्री बने. प्रधान की दावेदारी इसलिए मजबूत मानी जा रही है कि मौजूदा चुनाव में उन्होंने ओडिशा को लेकर रणनीति बनाई और जिसके कारण बीजेपी का प्रदर्शन शानदार रहा.

मुख्यमंत्री पद की रेस में ये नाम भी आगे

ओडिशा में बीजेपी के पहले मुख्यमंत्री बनने की रेस में एक और नाम सबसे आगे हैं. उनका नाम सुरेश पुजारी है. पुजारी ओडिशा के बरगढ़ लोकसभा क्षेत्र से जीत दर्ज कर सांसद बने थे. पुजारी मौजूदा विधानसभा चुनाव में ब्रजराजनगर सीट से चुनाव लड़े थे और 26789 वोट के अंतर से शानदार जीत दर्ज की.

प्रताप चंद्र सारंगी

प्रताप चंद्र सारंगी भी मुख्यमंत्री पद की रेस में आगे चल रहे हैं. 2019 में शानदार जीत दर्ज कर वो पहली बार लोकसभा पहुंचे थे. संस्कृत में शपथ लेकर सांरगी काफी फेमस हुए थे. मौजूदा लोकसभा चुनाव में बालासोर सीट से शानदार जीत दर्ज की और दूसरी बार सांसद बने. उन्होंने 147156 के अंतर से बीजेडी के उम्मीदवार को हराया. इस नामों के अलावा कुछ और नाम आगे चल रहे हैं. उसमें बैजयंत पांडा, पीके मिश्रा और गिरीश चंद्र मुर्मू भी शामिल हैं.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel