24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीकानेर और जैसलमेर में सड़क दुर्घटना में 4 की मौत, 6 घायल

Rajasthan News : राजस्थान के बीकानेर और जैसलमेर जिले में 2 अलग- अलग सड़क हादसों में 4 लोगों की मौत हो गयी, जबकि 6 अन्य घायल हो गये. बीकानेर के नोखा थाना क्षेत्र में बोलेरो जीप और ट्रेलर के बीच भिड़ंत हुई, वहीं जैसलमेर के नाचना थाना क्षेत्र में एक अन्य सड़क हादसे में पिकअप और मोटरसाइकिल की आमने-सामने की भिड़ंत हुई.

Rajasthan News : बीकानेर/ जैसलमेर : राजस्थान के बीकानेर और जैसलमेर जिले में 2 अलग- अलग सड़क हादसों में 4 लोगों की मौत हो गयी, जबकि 6 अन्य घायल हो गये. बीकानेर के नोखा थाना क्षेत्र में बोलेरो जीप और ट्रेलर के बीच भिड़ंत हुई, वहीं जैसलमेर के नाचना थाना क्षेत्र में एक अन्य सड़क हादसे में पिकअप और मोटरसाइकिल की आमने-सामने की भिड़ंत हुई.

पुलिस के मुताबिक, बुधवार (1 जुलाई, 2020) को बीकानेर स्थित नोखा थाना क्षेत्र में बोलेरो जीप और ट्रेलर के बीच हुई भिड़ंत में बोलेरो सवार 2 लोगों की मौत हुई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये. तीनों घायलों को पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बोलेरो सवार सभी लोग विवाह समारोह से लौट रहे थे. मृतकों की पहचान महेन्द्र कुमार और रामस्वरूप के रूप में हुई है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये.

Also Read: राजस्थान के कुंभलगढ़ अभयारण्य में पहली बार दिखी दुर्लभ प्रजाति की लाइलक सिल्वरलाइन तितली

वहीं, जैसलमेर के नाचना थाना क्षेत्र में मंगलवार (30 जून, 2020) देर रात को हुए एक अन्य सड़क हादसे में एक पिकअप और मोटरसाइकिल की आमने-सामने की भिड़ंत में 2 युवकों की मौत हो गयी, जबकि 3 अन्य लोग घायल हो गये.

पुलिस के मुताबिक, 5 लोग बाइक पर सवार होकर नाचना फाटा से बीकानेर के भीकमपुरा जा रहे थे. नाचना फाटा से करीब 60 किलोमीटर दूर बाइक की सामने से आ रही एक अनियंत्रित पिकअप से भिड़ंत हो गयी, जिससे बाइक सवार स्वरूप सिंह (26 वर्षीय) और किशनलाल (28 वर्षीय) की मौत हो गयी, जबकि 3 अन्य घायल हो गये.

घायलों को पोकरण के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये. पिकअप चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है.

Posted By : Samir ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel