27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Mock Drill Video: देखते ही देखते गायब हो गया जैसलमेर किला! ब्लैक आउट में बुझा दी गई सारी बत्ती

Mock Drill Video: राजस्थान में दो चरणों में मॉक ड्रिल की गई. पहली मॉक ड्रिल शाम चार बजे शुरू हुई, जबकि दूसरी ड्रिल में शहरों में रात साढ़े 8 बजे से 15 मिनट के लिए ब्लैक आउट रखा गया. ब्लैक आउट के दौरान फेमस जैसलमेर के किले की भी बत्ती बुझा दी गई.

Mock Drill Video: गृह मंत्रालय के निर्देशों के बाद राजस्थान के अलग अलग शहरों में बुधवार को दो चरणों में मॉक ड्रिल की गई. इस दौरान लोगों को युद्ध जैसी स्थिति में बचाव और राहत कार्यों के लिये की जाने वाली कार्रवाई के बारे में जानकारी दी गई. इसी कड़ी में राजस्थान के जैसलमेर किले में ब्लैकआउट किया गया.ब्लैक आउट के कारण पूरा किला अदृश्य सा हो गया. किले की जगमग रोशनी अचानक अंधेरे में डूब गई.

दो चरणों में की गई मॉक ड्रिल

राजस्थान में दो चरणों में मॉक ड्रिल की गई. पहली मॉक ड्रिल शाम चार बजे शुरू हुई, जबकि दूसरी ड्रिल में शहरों में रात साढ़े 8 बजे से 15 मिनट के लिए ब्लैक आउट रखा गया. कुछ स्थानों पर पुलिस टीमों ने वाहनों को रोका और उनसे वाहनों की हेडलाइट बंद करने को भी कहा गया. उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता ने कहा कि रेलवे स्टेशनों पर खड़ी ट्रेनों को 15 मिनट के लिए रोक दिया गया और ब्लैक आउट रखा गया.

एयरपोर्ट की लाइट भी की गई बंद

एयरपोर्ट अथॉरिटी ने बताया कि जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भी आपातकालीन लाइटों को छोड़कर बाकी लाइटें बंद कर दी गई थीं. ब्लैक आउट से पहले जयपुर पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसेफ ने कहा कि सभी को स्वैच्छिक रूप से ब्लैक आउट में भाग लेना चाहिए, ताकि लोगों को युद्ध जैसी स्थिति में की जाने वाली कार्रवाई के बारे में जानकारी रहे.

केंद्र के निर्देश पर की गई मॉक ड्रिल

केंद्र सरकार के निर्देशानुसार पूरे राजस्थान में बुधवार शाम मॉक ड्रिल की गई. मॉक ड्रिल की शुरुआत शाम चार बजे से हुई. जयपुर में एमआई रोड स्थित बीएसएनएल कार्यालय पर हवाई हमले से बचाव का अभ्यास किया गया. कंट्रोल रूम पर सूचना के बाद फायर ब्रिगेड, सिविल डिफेंस टीमें, एंबुलेंस को यहां भेजा गया. भवन को खाली कराया गया और राहत एवं बचाव कार्य के लिए एमआई रोड पर यातायात रोका गया.

लोगों को बताया गया बचाव का तरीका

बीकानेर में पुलिस थाने पर हमले की स्थिति और बचाव की मॉक ड्रिल की गई. घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया और वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया गया. थाने पर एंबुलेंस बुलाई गई.

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel