Rajasthan Rain Alert : राजस्थान के लोगों को सुबह-शाम ठंड का अहसास हो रहा है. इस बीच मौसम विभाग ने कहा है कि मंगलवार 18 फरवरी से प्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावना बनी हुई है. इसके बाद तापमान में गिरावट आ सकती है. मौसम केंद्र जयपुर की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार से एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा. इसकी वजह से मौसम बदलेगा. प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है.
मौसम विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, मंगलवार को जयपुर, बीकानेर और भरतपुर संभाग में कई जिलों में हल्की बारिश होने का अनुमान है. बुधवार और उसके अगले दिन गुरुवार को जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, कोटा और भरतपुर संभाग के कई जिलों में हल्की बारिश हो सकती है.
राजस्थान में तापमान में उतार-चढ़ाव
अभी राजस्थान में दिन में तेज धूप खिलने से तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के पार रिकॉर्ड किया जा रहा है. इसके बाद भी रात के समय सर्दी का अहसास लोगों को हो रहा है. तापमान में उतार चढ़ाव बना हुआ है. पिछले तीन-चार दिन से कभी तापमान कम हो रहा है तो कभी बढ़ रहा है. रविवार को राज्य के लगभग सभी जिलों में तापमान बढ़ा, लेकिन कल होते-होते वापस डाउन भी हो गया.
ये भी पढ़ें : सावधान! बदल जाएगा मौसम का मिजाज, IMD ने जारी किया अलर्ट
स्काइमेट वेदर के अनुसार, राजस्थान में चल रहे अस्थिर हवाओं के पैटर्न और मौसम प्रणालियों के प्रभाव से तापमान में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा1 ठंड में जल्द ही कमी आएगी, और पूर्वी व मध्य राजस्थान के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान डबल डिजिट में पहुंच सकता है. हालांकि, मौसम प्रणालियों के प्रभाव के बाद अगले सप्ताह के अंत तक फिर से तापमान में गिरावट की संभावना बनी रहेगी.
ये भी पढ़ें : Rain Alert: 17 से 21 फरवरी तक भारी बारिश-आंधी-तूफान हाई अलर्ट