Weather Forecast: राजस्थान में मौसम ने एक बार फिर करवट ले लिया है. बढ़ती गर्मी को आंधी और बारिश ने फिलहाल रोक दिया है. फरवरी के पहले सप्ताह से ही कई इलाकों में न्यूनतम तापमान में इजाफा होने लगा था. कई इलाकों में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस को भी पार कर गया था. इस बीच पश्चिमी विक्षोभ की दस्तक से मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया. गुरुवार को झुंझुनू, फतेहपुर, गंगासागर समेत कई इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि के कारण तापमान के एक बार फिर से गिरने की संभावना बढ़ गई है.
भारी बारिश के साथ गिरे ओले
राजस्थान में गुरुवार को कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई. मौसम में आए बदलाव के कारण डीडवाना में कुछ देर तक झमाझम बारिश होती रही. इस दौरान कई इलाकों में ओले गिरे. ओला गिरने से फसलों को भी नुकसान पहुंचा है. वहीं, मौसम विभाग का अनुमान है कि एक दो दिनों तक मौसम का मिजाज ऐसा ही रह सकता है.
कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश
राजस्थान के कई इलाकों में एक नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से बीते चौबीस घंटे में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को सुबह तक बीते चौबीस घंटे के दौरान झुंझुनू के उदयपुरवाटी में 19 मिलीमीटर, सीकर के फतेहपुर में 16 मिमी, गंगानगर में 15.1 मिमी और खेतड़ी में 13 मिमी बारिश दर्ज की गई.
कैसा रहेगा आने वाले दिनों में मौसम का हाल
मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले 24 घंटों में मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा. न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट आ सकती है. मौसम विभाग का अनुमान है कि पश्चिमी विक्षोभ के असर के कारण मौसम में बदलाव आया है. इसका असर शांत होने के बाद एक बार फिर मौसम शुष्क हो जाएगा. साथ ही गर्मी भी बढ़ने लगेगी.
पढ़ें प्रीमियम स्टोरी
सवसार से सरना धर्म कोड तक, जानें क्या है मुंडा समाज में धर्म के मायने