23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देवेंद्र माझी के सपनों को जोबा ने भुला दिया, जल, जंगल, जमीन के लिए कुछ नहीं किया, मनोहरपुर में बोले सुदेश महतो

देवेंद्र माझी की पृष्ठभूमि पर राजनीति करने वाली पूर्व मंत्री जोबा माझी ने देवेंद्र माझी के सपनों को भुला दिया. जोबा माझी ने जल, जंगल और जमीन को लेकर कुछ नहीं किया. मनोहरपुर के नाम पर राजनीति करने वाले लोग खुद आगे बढ़ गये, लेकिन यहां के लोग अभी भी पिछड़े हैं.

देवेंद्र माझी की पृष्ठभूमि पर राजनीति करने वाली पूर्व मंत्री जोबा माझी ने देवेंद्र मांझी के सपनों को भुला दिया. जोबा माझी ने जल, जंगल और जमीन को लेकर कुछ नहीं किया. मनोहरपुर के नाम पर राजनीति करने वाले लोग खुद आगे बढ़ गये, लेकिन यहां के लोग अभी भी पिछड़े हैं. यहां के लोगों के कार्यों का मूल्यांकन कौन करेगा. इसी मूल्यांकन के लिए आजसू पार्टी आगे आयी है. यह बातें आजसू के सुप्रीमो सुदेश महतो ने मनोहरपुर के रायकेरा में गुरुवार को आयोजित आजसू पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन सह मिलन समारोह में कही.

पूर्व सीएम ने किसी नीति पर सही निर्णय नहीं लिया : सुदेश महतो

उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम ने कहा था कि हमारी सरकार आयेगी तो नीतियों पर बात करेंगे, पर किसी नीति पर सही निर्णय नहीं लिया. ये सब वोट के व्यापारी हैं. उन्होंने कहा कि इनकी राजनीतिक पृष्ठभूमि जरूर रही है, पर राज्य की राजनीति में इनका कोई योगदान नहीं है. कहा कि जिस सरकार की उम्र छह माह की है, वह अगले छह साल का आश्वासन दे रही है. बालू, गिट्टी बेचने का लाइसेंस माफियाओं को दे दिया है. नौकरी का पेपर लीक कर रहे हैं. अबुआ आवास बबुआ आवास बनकर रह गया है. राज्य सरकार ने भ्रष्टाचार को शिष्टाचार बना दिया है. मतदान के जरिए लोग व्यवस्था परिवर्तन करें.

Read Also : चांडिल : सरकार बनाने-बचाने नहीं, स्वाभिमान जगाने निकले हैं : सुदेश महतो

आनंदपुर के प्रखंड प्रमुख ने हजारों कार्यकर्ताओं के साथ आजसू का दामन थामा

आनंदपुर प्रखंड प्रमुख दिलबर खाखा अपने सहयोगियों के साथ आजसू पार्टी का दामन थाम लिया है. मौके पर दिलबर खाखा ने कहा कि वे पार्टी हित के लिए तन, मन, धन से काम करने को प्रतिबद्ध हैं. पार्टी उन्हें जो जिम्मेवारी सौंपेगी, उसका बखूबी निर्वहन करेंगे. इस मौके पर जुगसलाई के पूर्व विधायक रामचंद्र सहिस, पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता देवशरण भगत, महासचिव डॉ वीणा गोडसोरा मुर्मू, जिलाध्यक्ष रामलाल मुंडा, संतोष महतो, सुखराम सांडिल, मोहनलाल चौबे, अनादि महतो, बिरसा मुंडा, शंकर सिंह मुंडारी, शिव प्रताप सिंहदेव के अलावा काफी संख्या में पार्टी नेता और कार्यकर्ता समेत मौजूद थे.

हमारा संकल्प पूर्ण बहुमत के साथ केंद्र और राज्य में सरकार का गठन करना है. लोकसभा चुनाव 2024 में झारखंड राज्य की सभी 14 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करना ही हमारा लक्ष्य है.

सुदेश महतो, अध्यक्ष, आजसू पार्टी
  • पूर्व सीएम नीति बनाने में रहे फेल, मनोहरपुर विस में राजनीतिक मूल्यांकन की जरूरत : सुदेश महतो
  • मनोहरपुर के रायकेरा में आजसू पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन सह मिलन समारोह का आयोजन

एनडीए के साथ केंद्र और राज्य में बहुमत की सरकार बनायेंगे : सुदेश

पत्रकारों से बात करते हुए सुदेश महतो ने कहा कि उनकी पार्टी एनडीए गठबंधन में शामिल है. हमारा संकल्प पूर्ण बहुमत से केंद्र और राज्य में सरकार बनाना है. लोकसभा चुनाव में राज्य की सभी 14 सीटों पर जीत हासिल करना लक्ष्य है. विधानसभा चुनाव में मनोहरपुर से उम्मीदवार उतारने के सवाल पर कहा कि विस चुनाव में अभी देर है. इस बारे में बाद में सोचा जायेगा. अभी लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटना है. चिरिया माइंस में मजदूरों की दुर्दशा के सवाल पर कहा कि इसकी जानकारी मिली है. इसे लेकर आगे की रणनीति बनायी जायेगी. मजदूरों के हक के लिए लड़ाई लड़ी जाएगी. कहा कि माइंस की मौजूदा पॉलिसी के खिलाफ हूं. स्थानीय मजदूरों की भावनाओं का सम्मान करना है.

Also Read : सरायकेला के चांडिल में AJSU नेताओं का जुटान, सुदेश महतो ने हेमंत सरकार पर जमकर साधा निशाना

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel