22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

RJD की रैली में चिराग पासवान को पड़ी गाली तो तेजस्वी यादव ने क्यों नहीं रोका? खुद दिया इस आरोप का जवाब..

जमुई में राजद की रैली में चिराग पासवान के लिए गंदे भाषा का इस्तेमाल किया गया. तेजस्वी यादव इसपर जानिए क्या बोले..

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बिहार के जमुई में राजद प्रत्याशी को जीत दिलाने के लिए तेजस्वी यादव समेत पूरा आरजेडी कुनबा जोर-शोर से लगा हुआ है. इसी क्रम में जमुई में हाल में ही एक रैली का आयोजन किया गया जिसमें तेजस्वी यादव ने भी जनसभा को संबोधित किया. तेजस्वी यादव जब मंच पर भाषण दे रहे थे उसी दौरान रैली में शामिल लोगों में से किसी ने चिराग पासवान के लिए भद्दी गालियों का इस्तेमाल किया, जिसका वीडियो वायरल हुआ है. वहीं इसे अब एनडीए ने बड़ा मुद्दा बनाया है और आरजेडी को घेरा है. चिराग पासवान ने इसे दुखद बताते हुए लालू परिवार पर निशाना साधा तो वहीं खुद तेजस्वी यादव ने अब इस विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

तेजस्वी की सभा में चिराग के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल

जमुई में जब तेजस्वी यादव आरजेडी उम्मीदवार के समर्थन में वोट करने की अपील कर रहे थे तो रैली की भीड़ में मंच के करीब किसी व्यक्ति ने चिराग पासवान के लिए गाली का इस्तेमाल किया. वीडियो वायरल होने के बाद चिराग पासवान ने अपनी प्रतिक्रिया इसपर दी. उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान इस घटना पर दुख जताते हुए कहा कि सभ्य तरीके से भी विरोध किया जा सकता है. सभ्य समाज में गालीगलौज की कहीं जगह नहीं है. कोई मेरे परिवार को गाली दे ये बर्दाश्त करने वाली बात नहीं है. हम सब महिलाओं के आसपास पले बढ़े हैं. महिलाओं को अपमानित करना राजद की आदत हो गयी है.

चिराग ने की निंदा, तेजस्वी की खामोशी पर उठाए सवाल

चिराग पासवान ने कहा कि जिस तरीके से मां-बहन को तब गाली दी जाती है जब उस दल के सबसे बड़े नेता मंच पर मौजूद हों. मुझे तकलीफ इस बात की है कि उस मंच पर तेजस्वी भी मौजूद थे. वो मेरी नहीं, तेजस्वी की भी मां थीं. लालू परिवार से अपने परिवार के संबंध का जिक्र चिराग पासवान ने किया. उन्होंने कहा कि मैं अगर तेजस्वी की जगह होता और कोई उनके परिवार को गाली होता तो मैं मुंह तोड़ जवाब देता. राबड़ी देवी भी मेरे लिए अपनी मां के ही समान हैं. राजनीति की लड़ाई अलग है. पर तेजस्वी वहां सुनते रहे और एक शब्द भी बोलना सही नहीं समझा. लोगों को पुराने दौर की याद आयी है.चिराग पासवान ने आरजेडी प्रत्याशी को भी निशाने पर लिया.

ALSO READ: बिहार में प्रेम-प्रसंग बनी आफत, कहीं तीन बच्चों की मां तो कहीं छात्रा परेशानी में घिरी, जुदाई में प्रेमिका ने कर ली खुदकुशी

तेजस्वी यादव का भी आया बयान..

वहीं इस पूरे प्रकरण पर तेजस्वी यादव का भी बयान सामने आया. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि वो गाली दिया कौन? हमने दिया? मेरे पास वो वीडियो आया. हमने देखा कि सामने पब्लिक से ये गाली आयी. मंच से किसी ने तो गाली नहीं दी. मेरे बारे में भी लोग ऐसे तो देते होंगे. कौन ध्यान देता है. अगर मेरे कान में ये आया होता तो हम बर्दाश्त थोड़ी करते. हम भाषण दे रहे हैं. हजारों लोग हैं और नीचे कोई वीडियो बनाकर ये कर रहा है तो कौन ध्यान देता है. इसे बेवजह मुद्दा नहीं बनाना चाहिए.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel