24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP Election: ‘दिल्ली मॉडल’ के सहारे UP ताल ठोंकने को तैयार हैं केजरीवाल, योगी-अखिलेश और मायावती को दे पायेंगे चुनौती!

UP Panchayat Elections, UP Assembly Elections 2022 : उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियां राजनीतिक पार्टियों ने अभी से शुरू कर दिया है. दिल्ली की आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) भी इन चुनाव में अपना किस्मत आजमाने जा रही है.

UP Panchayat Elections, UP Assembly Elections 2022 : उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियां राजनीतिक पार्टियों ने अभी से शुरू कर दिया है. दिल्ली की आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) भी इन चुनाव में अपना किस्मत आजमाने जा रही है. मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने मंगलावर को उत्तर प्रदेश में अपनी पार्टी को उतारने का ऐलान किया.

बता दें कि मंगलवार को सीएम अरविंद केरजरीवाल ने यूपी चुनाव मे लड़ने के का ऐलान करते हुए कहा कि आज छोटी-छोटी सुविधाओं के लिए यूपी के लोगों को दिल्ली आना पड़ता है. केजरीवाल के बायन से यह साफ झलक रहा है कि वह उत्तर प्रदेश में चुनाव का मुख्य मुद्दा दिल्ली में लोगों को मिलने वाली सुविधा को बनाना चाहते हैं. इस साल हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप ने मुफ्त बिजली, पानी और स्कूली शिक्षा के दम पर शानदार जीत हासिल की थी. इसी सिलसिले को APP आगे भी जारी रखना चाहती है.

Also Read: Kerala Local Body Election Results 2020 Live: BJP उम्मीदवार को एक वोट से हासिल की जीत, केरल निकाय चुनाव में चल रही है कांटे की टक्कर

मालूम हो कि आम आदमी पार्टी सरकार ने दिल्ली में 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली की योजना को लागू किया है. वही दिल्ली में रहने वाले प्रत्येक घर को 20,00 लीटर पानी मुफ्त में मिलने का प्रावधान है. शिक्षा को लेकर उसके किये गये काम को दिल्ली को लोगों ने काफी पंसद किया और इसी के बदौलत पार्टी ने विधानसभा चुनाव मे शानदार जीत हासिल की. उत्तर प्रदेश के चुनाव में भी पार्टी अपने इसी मॉडल को आगे बढ़ाना चाहती है.अब देखना ये है कि 403 विधानसभा सीटों वाले विधानसभा में आप कितनी सीटें लेकर पहुंचती है.

Posted by : Rajat Kumar

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel