23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यश दयाल के लिए गुजरात टाइटंस ने 3.2 करोड़ लगाई बोली, पिता से इस उम्र में शुरू किया था क्रिकेट सीखना

बेंगलुरु में चल रहे IPL मेगा आक्शन में तेज गेंदबाज यश दयाल को गुजरात टाइटंस ने 3.2 करोड़ रुपये बोली लगा कर अपनी टीम में शामिल कर लिया है. यश के लिए RCB, KKR और गुजरात ने बोली लगाई थी.

प्रयागराज. बेंगलुरु में चल रहे IPL मेगा आक्शन में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल को गुजरात टाइटंस ने 3.2 करोड़ रुपये बोली लगा कर अपनी टीम में शामिल कर लिया है. प्रयागराज के मूल निवासी यश के पिता चंद्रपाल ने IPL में बेटे इतनी ऊंची बोली लगने से बेहद खुश है. यस की बेस प्राइस 20 लाख लगाई गई थी. यश के लिए RCB, KKR और गुजरात ने बोली लगाई थी. आखिर में सबसे अधिक गुजरात टाइटंस ने 3.2 करोड़ बोली लगा कर अपनी टीम में ले लिया.

पिता बोले यश को यह टेलेंट मिला है गॉड गिफ्टेड

गेंदबाज यश दयाल के पिता और कोच चंद्रपाल दयाल ने मीडिया को बताया कि उसे यह टैलेंट गॉड गिफ्टेड मिला है. बचपन में वह बॉल और बैठ लेकर अपने साथ सोता था. क्रिकेट के प्रति उसकी दीवानगी तब से शुरू हो गई थी, जब से उसने होश भी नहीं संभाला था. यश ने पांच साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. बाए से यश ने यूपी की तरफ से खेलते हुए 142 किमी की रफ्तार से गेंद फेंककर सभी को चौका दिया था.

Also Read: अगर आप भी वैलेंटाइन डे मनाने की सोच रहे है, तो जाइये सावधान, नहीं तो बजरंग दल वाले करेंगे ये काम
प्रयागराज के कर्बला में जन्में यश का अब तक का रिकॉर्ड

प्रयागराज के करबला में 13 दिसंबर 1997 में जन्में यश के पिता चंद्रपाल दयाल भी क्रिकेटर रहे हैं. यश ने 5 साल की उम्र में अपने पिता से ही क्रिकेट सीखना शुरू किया था. उत्तर प्रदेश की ओर से खेलते हुए यश ने 142 किमी की रफ्तार से गेंद फेंककर सभी को चौका दिया था. अब तक वो 12 प्रथम श्रेणी मैचों में 45 विकेट, लिस्ट ए क्रिकेट के 14 मैचों में 23 विकेट और 15 T20 मैचों में 15 विकेट ले चुके हैं.

Also Read: UP Election 2022: सपा-बसपा टेंट लगाकर ईवीएम की करेंगे निगरानी, वजह जानने के लिए पढ़े पूरी खबर

रिपोर्ट- एस के इलाहाबादी, प्रयागराज

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel