24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कौन है विकास दुबे ? राजनीति, रियल एस्टेट कारोबारी, गैंगस्टर…

kanpur encounter gangster vikas dubey : अपराधी विकास दुबे रियल एस्टेट का कारोबार किया और जिला स्तर का चुनाव जीता. आइए एक नजर डालते हैं कौन है विकास दुबे

कानपुर में जिस कुख्यात अपराधी विकास दुबे को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला किया गया उसने रियल एस्टेट का कारोबार किया और जिला स्तर का चुनाव जीता. कानपुर के पास बिकरू गांव में हुई मुठभेड़ के कुछ ही घंटों बाद विकास दुबे की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी, जिसमें वह एक कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के एक मंत्री के साथ दिखाई दे रहा है.

कांग्रेस ने दावा किया कि यह राजनीतिक संरक्षण दर्शाता है, इसके अलावा, एक अन्य तस्वीर में दुबे जिला पंचायत के चुनाव में अपनी पत्नी रिचा दुबे के लिए वोट मांगते हुए पोस्टर में दिखाई दे रहा है. यह चुनाव रिचा जीती थीं और बिकरू गांव इसी जिला पंचायत के अंतर्गत आता है. अधिकारियों के मुताबिक, वर्ष 2000 में दुबे ने जेल में रहते हुए खुद भी जिला पंचायत चुनाव में शिवराजपुर सीट से जीत हासिल की थी. उस दौरान वह हत्या के मामले में जेल में बंद था. दुबे के खिलाफ करीब 60 आपराधिक मामले चल रहे हैं.

बता दें कल ही हिस्ट्रीशीटर ने अपने साथियों के लसाथ मिलकर 8 पुलिसकर्मियों की जान ले लिया था. हालांकि पुलिस की गिरफ्त से वो अब भी दूर है. उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस स्पेशल टास्क फोर्स का गठन कर कई जगहों पर छापे मारी कर रही है. और यूपी पुलिस ने उनका सुराग देने वाले के लिए 50 हजार रुपये इनाम की घोषणा की है. वहीं पुलिसकर्मियों की शहादत पर शोक जताते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि इनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. वहीं योगी ने साथ ही सभी शहीदों के परिजनों को 1-1 करोड़ रुपये की राशि का भी ऐलान किया था.

विकास दुबे को पकड़ने के लिए पुलिस हर जगह पर उसकी तलाश कर रही है . उनकी धर पकड़ के लिए पुलिस उनके रिश्तेदारों के घर में पूछताछ कर रही है बता दें कि वो अपनी पत्नी को नगर पंचायत चुनाव में उतार चुका है जिसमें उन्हें समाजवादी पार्टी का समर्थन मिला हुआ था. विकास दुबे ने शिवराजपुर से नगर पंचयात भी लड़ा था, जिसमें उसे जीत हासिल हुई थी. स्थानीय पुलिस अधिकारियों के अनुसार बिकरू समेत आसपास के दर्जनभर से ज्यादा गांवों में विकास दुबे के नाम से लोग खौफ खाते थे.

Posted by : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel