22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उपेंद्र कुशवाहा अपनी नाराजगी की चर्चा पर पहली बार बोले, जानिए NDA में सीट शेयरिंग से कितने संतुष्ट हैं..

उपेंद्र कुशवाहा ने अपनी नाराजगी की चर्चा पर पहली बार खुलकर बयान दिया है. सीट शेयरिंग पर जानिए क्या बोले..

बिहार में एनडीए ने सीट बंटवारा कर लिया है. उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा को एक सीट गठबंधन में मिली है. काराकाट सीट पार्टी के खाते में आयी है. उपेंद्र कुशवाहा सीट शेयरिंग के फॉर्मूला से नाराज बताए जा रहे थे. वहीं बिहार भाजपा प्रभारी विनोद तावड़े ने उपेंद्र कुशवाहा से मुलाकात की और उसके बाद कुशवाहा फिर से चार्ज दिख रहे हैं. उपेंद्र कुशवाहा ने अपनी नाराजगी की चर्चा को अपने बयान के जरिए विराम दे दिया है.

तावड़े ने की मुलाकात, जानिए क्या बोले कुशवाहा..

उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार भाजपा प्रभारी विनोद तावड़े से मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में अपनी नाराजगी की चर्चा को खारिज किया. उन्होंने कहा कि नाराजगी कहीं नहीं थी. सीट शेयरिंग को लेकर वार्ता चल रही थी. हर पार्टी चाहती है कि गठबंधन में हमारा हिस्सा अधिक हो. हमनें गठबंधन में वार्ता के क्रम में ये बातें रखी. लेकिन सब बातचीत के बाद जो तय हो गया वो सामूहिक निर्णय है. हम जनता के बीच जा रहे हैं. उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार की 40 में 40 सीटों को जीतने का दावा किया.

विपक्षी खेमे पर बोले उपेंद्र कुशवाहा..

उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि 1 लोकसभा सीट और 1 विधान परिसद की सीट पर सहमति बनी है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के साथ गिला शिकवा उस स्तर पर कभी नहीं रही. वो जब वापस लौट आए तो अब सभी साथ हैं. कुशवाहा ने कहा कि INDIA गठबंधन को ये बात पता है कि लोकसभा चुनाव के परिणाम मोदी जी के पक्ष में ही होंगे.

‘बिहार में हम बड़े भाई..’ अमित शाह सीट शेयरिंग और पशुपति पारस की वापसी की संभावना पर भी बोले..

विनोद तावड़े ने क्या कहा..

बता दें कि एनडीए में सीटों का बंटवारा तय होते ही गठबंधन के घटक दलों के बीच खींचतान शुरू हो गयी थी. एक तरफ जहां पशुपति पारस की पार्टी को एक भी सीट नहीं दिया गया तो वहीं दूसरी ओर एक सीट मिलने से उपेंद्र कुशवाहा भी असंतुष्ट दिख रहे थे. सियासी गलियारे में तरह-तरह की चर्चा भी चलने लगी थी. इस बीच भाजपा के बिहार प्रभारी विनोद तावड़े ने दिल्ली में उपेंद्र कुशवाहा से मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत हुई. मुलाकात के बाद विनोद तावड़े ने ट्वीट करके बताया कि उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी को एक लोकसभा और एक विधान परिषद की खाली सीट दी गयी है. तावड़े ने बताया कि ये पहले से ही तय था. उपेंद्र कुशवाहा से मुलाकात करके उन्हें इस प्रतिबद्धता पर कायम रहने का आश्वासन दिया है.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel