27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टावर पर चढ़ी पत्नी तो,बचाने के लिए जोर-जोर से रोने लगा पति…कहा नीचे ना उतरबू तव हमका जेल होई जाई….

पति से तंग आकर टावर के ऊपर जान देने चढ़ी महिला, पुलिस से पूछताछ में बताया कि उसका पति रोजाना उसके साथ मारपीट करता है जिससे तंग आकर वह टावर पर चढ़ी

बसहरा तरहार गांव में सोमवार सुबह लगभग 11 बजे लोगों में खलबली मच गई, जब एक महिला ट्रांसमिशन पावर लाइन के करीब 50 मीटर ऊंचे टावर पर चढ़ गई. अपने पति से विवाद के बाद नाराज होकर उसने यह कदम उठाया. एसीपी बारा, तहसीलदार के साथ ही लालापुर पुलिस महिला को समझाने में लगी रही. लगातार वहीं पति भी माफी मांग रहा था. मायके वालों को पता चलने पर मायके वाले पहुंचे और टावर से नीचे उतरने का हाथ जोड़कर निवेदन करने लगे.शाम तकरीबन चार बजे वह नीचे उतरी तो महिला को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों की टीम ने जांच करके उसकी हालत ठीक बताई.

बसहरा तरहार गांव के अजय पटेल और उसकी पत्नी वंदना के बीच सोमवार सुबह किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. इसके बाद करीब 11 बजे अजय घर से बाहर कहीं निकल गया. 10 मिनट बाद वंदना घर से अपने घर से निकली और लगभग आधा किलोमीटर दूर स्थित खेत में पहुंची.जहां ट्रांसमिशन पावर लाइन गुजरी है, जिसके लिए करीब 40-50 मीटर ऊंचा टावर लगा है. वंदना टावर के ऊपर चढ़ गई.

सिर्फ रोती ही जा रही थी मह‍िला
गाँव वालों ने देखा तो काफी भीड़ जुट गई. उधर खबर मिलते ही पति अजय पटेल भी आ गया.कुछ ही देर में लालापुर थाना अध्यक्ष अजय कुमार मिश्रा मौके पर पहुंचे और तुरंत एसडीओ से वार्ता की. इसके बाद ट्रांसमिशन पावर लाइन के एसडीओ मुकेश गुप्ता एवं जूनियर इंजीनियर निशाकांत प्रजापति ने बिजली आपूर्ति बंद करवाई. पुलिस के साथ ही बारा तहसील से पहुंचे अधिकारियों ने वंदना से नीचे उतरने का आग्रह किया.कहा, जो मांग है उसे पूरा किया जाएगा. लेकिन महिला सिर्फ रोए जा रही थी.

भाई बोला- जैसा तुम कहोगी, वैसा ही होगा
खबर मिलते ही कुछ देर बाद वंदना का भाई संदीप निवासी नरैना करछना कई लोगों के साथ वहां पहुंचा और कहा कि वंदना नीचे उतर आओ बहन, नहीं तो माता-पिता बहुत घबराए हैं मर जाएंगे.

तुम नीचे उतर आओ जैसा कहोगी वैसा ही होगा हम तुम्हे लेने आए हैं तुम हमारे साथ घर चलो. भाई के काफी मनाने के बाद फिर महिला तकरीबन 4 बजे नीचे उतरने लगी तभी उसका पैर लड़खड़ाया तभी वहां मौजूद पुलिसकर्मी एवं अधिकारियों ने उसे वहीं रुकने को कहा.तभी वहां उपस्थित दो सिपाही एवं लाइन मैन टावर पर चढ़े एवं महिला को रस्सी द्वारा सफलतापूर्वक उतारा गया. उसके बाद वहां उपस्थित अधिकारी एवं पुलिस ने उसे पास स्थित अस्पताल ले गए जहां डाक्टरों की टीम ने उसकी जाँच की एवं उसकी हालत ठीक बताया. पुलिस ने वंदना से पूछताछ में बताया कि उसका पति उसे रोजाना मारता-पीटता है और सोमवार की सुबह भी उससे लड़ाई एवं मारपीट की जिससे तंग आकर वह जान देने के लिए टावर पर चढ़ी.

नीचे उतरि आवा वंदना, नाही तव हमका जेल होई जाई

पत्नी के टावर चढ़ने की बात सुनकर उसका पति अजय पटेल तुरंत दौड़ते हुए वहां पहुंचा इसके बाद रोते बिलखते अपनी छोटी बच्ची सृष्टि की दुहाई देने लगा बोला वंदना तुम नीचे उतरी आवा नाही तव हमका जेल होई जाई…..

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel