Aaj Ka Mausam: उत्तर प्रदेश में लगातार मौसम में तब्दीली देखी जा रही है. कई इलाकों में झमाझम बारिश की वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिल गई है. बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के अनुसार, अगले 24 घंटे में पश्चिमी यूपी से लेकर पूर्वी तक कई इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है.
मूसलाधार बारिश होने की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, यूपी के हाथरस, कासगंज, एटा, मुरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत, बरेली, संभल, शाहजहांपुर और बदायूं के आसपास इलाकों में मूसलाधार बारिश होने की संभावना है.
गरज-चमक के साथ वज्रपात की संभावना
बाँदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलन्दशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास के इलाकों में गरज-चमक के साथ वज्रपात की संभावना है.
IBF DATED 30.06.2025 pic.twitter.com/OotGq2EeIx
— मौसम केंद्र, लखनऊ – IMD Uttar-Pradesh (@CentreLucknow) June 30, 2025
भारी वर्षा होने की संभावना
गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, जालौन एवं आसपास के इलाकों में भारी बारिश की संभावना है.