23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बरेली में एक युवक पर मिठाई व्यापारी से रंगदारी मांगने का आरोप, सीसीटीवी में कैद हुई घटना, FIR दर्ज

बरेली में व्यापारी उदय सिंह ने किला थाने में आरोपी के खिलाफ रंगदारी मांगने की तहरीर दी. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर किला थाना क्षेत्र स्थित दूल्हा मियां दरगाह के पास रहने वाले अफरोज उर्फ विक्की को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

बरेली. उत्तर प्रदेश के बरेली के किला चौराहा पर स्थित एक स्वीट्स हाउस के मालिक ने एक युवक पर 10 हजार रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है. स्वीट्स मालिक ने पुलिस को बताया कि युवक खुद को कथित पत्रकार बता रहा था. उसने वीडियो बनाकर बदनाम करने की धमकी दी. पुलिस ने कथित पत्रकार के खिलाफ शनिवार दोपहर FIR दर्ज की. इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

व्यापारी से रंगदारी मांगने का आरोप

शहर के किला थाना क्षेत्र के कटघर निवासी उदय सिंह की किला चौराहे पर आनंद उदय स्वीट्स नाम से मिठाई की दुकान है. उन्होंने बताया कि उनकी दुकान पर शुक्रवार देर रात एक युवक आया था. उसने हजार रुपये की रंगदारी मांगी. उदय ने रंगदारी देने से मना किया. इससे खफा आरोपी वीडियो बनाने लगा. उसने खुद को कथित पत्रकार बताया. इसके साथ ही दुकान को बदनाम करने की धमकी दी. उदय ने पुलिस से शिकायत की बात कही, तो आरोपी ने अफसरों से जान पहचान होने की बात कही. बोला, मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा. आरोपी धमकाते हुए चला गया.

Also Read: बरेली में बिजली करंट लगने से राज मिस्त्री की मौत, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप, जानें फिर क्या हुआ…
कोरोना में अतिक्रमण कर बनी दुकान

व्यापारी उदय सिंह ने किला थाने में आरोपी के खिलाफ रंगदारी मांगने की तहरीर दी. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर किला थाना क्षेत्र स्थित दूल्हा मियां दरगाह के पास रहने वाले अफरोज उर्फ विक्की को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस मामले में पुलिस ने जांच कर सीसीटीवी खंगाले थे. इसमें आरोपी कैद हो गया. किला चौराहा पर यह स्वीट्स की दुकान कोरोना काल में अतिक्रमण कर बनाई गई थी. उस वक्त लॉकडाउन की आड़ में दुकान निर्माण पर शिकायत भी हुई थी, लेकिन जांच के नाम पर कुछ नहीं हुआ.यह दुकान रोड पर है.जिसके चलते रोड पर जाम लगता है.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel