23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BSP में घमासान, मायावती के एक्शन के बाद आकाश आनंद की आई पहली प्रतिक्रिया

Akash Aanad Reaction: मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को समीक्षा मीटिंग कर सभी पदों से हटा दिया. जिस पर आज अपनी प्रतिक्रिया देते हुए आकाश आनंद ने कहा कि मैं मायावती के इस फैसले का सम्मान करता हूं और अपनी आखिरी सांस तक अपने समाज के हक की लड़ाई लड़ता रहूंगा.

Akash Aanad Reaction: बीएसपी के सभी पदों से हटाए जाने के बाद आकाश आनंद की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा- मायावती के फैसलों का सम्मान करता हूं और आखिरी सांस तक समाज के हित के लिए कार्य करता रहूंगा. रविवार को बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने समीक्षा बैठक के बाद आकाश आनंद को पार्टी के सभी पदों से हटाने की घोषणा की थी. साथ ही, आकाश के स्थान पर उनके पिता आनंद कुमार को पार्टी का नेशनल को-ऑर्डिनेटर बनाने की घोषणा भी की थी.

आकाश आनंद ने अपने पोस्ट में क्या लिखा?

सोमवार को आकाश आनंद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर मायावती के फैसले का सम्मान करने की बात कही है. उन्होंने लिखा- “मैं मायावती जी का कैडर हूं, और उनके नेतृत्व में मैंने त्याग, निष्ठा और समर्पण के कभी न भूलने वाले सबक सीखे हैं. ये सब मेरे लिए केवल एक विचार नहीं, बल्कि जीवन का उद्देश्य हैं. मायावती जी का हर फैसला मेरे लिए पत्थर की लकीर के समान है, मैं उनके हर फैसले का सम्मान करता हूं और उनके फैसले के साथ खड़ा हूं.” आगे पोस्ट में वह लिखते हैं, “मायावती जी द्वारा मुझे पार्टी के सभी पदों से मुक्त करने का निर्णय मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से भावनात्मक है, लेकिन साथ ही अब एक बड़ी चुनौती भी है. परीक्षा कठिन है और लड़ाई लंबी है. मैं बहुजन मिशन और मूवमेंट के एक सच्चे कार्यकर्ता की तरह, मैं पार्टी और मिशन के लिए पूरी निष्ठा से काम करता रहूंगा और अपनी आखिरी सांस तक अपने समाज के हक की लड़ाई लड़ता रहूंगा.”

आकाश आनंद ने विरोधियों को दिया जवाब

आकाश आनंद ने विरोधियों को दिया जवाब देते हुए कहां ,’कुछ विरोधी दल के लोग ये सोच रहे हैं कि पार्टी के इस फैसले से मेरा राजनीतिक करियर समाप्त हो गया, उन्हें समझना चाहिए कि बहुजन मूवमेंट कोई करियर नहीं, बल्कि करोड़ों दलित, शोषित, वंचित और गरीबों के आत्म-सम्मान व स्वाभिमान की लड़ाई है’.

मायावती ने आकाश पर कार्रवाई के लिए ससुर अशोक सिद्धार्थ को ठहराया जिम्मेदार

मायावती ने पार्टी के सभी बड़े अधिकारियों के साथ बैठक कर आकाश आनंद को नोशनल को-ऑर्डिनेटर के साथ-साथ बाकी सभी पदों से हटाने का फैसला सुनाया, जिसका कारण उन्होंने उनके ससुर को बताया था. उन्होंने आकाश आनंद के ससुर द्वारा पार्टी के नाम का गलत इस्तेमाल कर पार्टी की छवि को खराब करने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही पार्टी के कार्यों को बुरी तरह प्रभावित करने का भी दावा मायावती ने प्रेस नोट जारी कर किया है.

Neha Kumari
Neha Kumari
प्रभात खबर डिजिटल के जरिए मैंने पत्रकारिता की दुनिया में पहला कदम रखा है. यहां मैं एक इंटर्न के तौर पर काम करते हुए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों से जुड़े विषयों पर कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel