AKHILESH YADAV: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लगातार लखनऊ स्थित सपा कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस करते नज़र आ रहे हैं और योगी सरकार पर एक के बाद एक निशाना साधते नज़र आ रहे हैं. गुरुवार के दिन लगातार चौथे दिन मीडिया से रुबरु होते हुए कहा 2027 में होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव का मुद्दा अब साफ हो चुका है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि इस बार का यूपी चुनाव योगी बनाम प्रतियोगी होगा. जो शिक्षित लोग हैं, जो आगे रोजगार चाहते हैं, जो शिक्षा के क्षेत्र में बदलाव मांगते हैं और अच्छी गुणवत्ता के साथ अच्छी शिक्षा चाहते हैं, वह सभी इस सरकार को हटाने का कार्य करेंगे. अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि जो सरकार युवाओं की सुनवाई नहीं कर सकती, उस पर धिक्कार है.
शिक्षा और निजीकरण के नाम पर किया प्रहार
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि हर जगह निजीकरण हो रहा है. नौकरी के क्षेत्र में घटौती होना, शिक्षा का भी निजीकरण और शिक्षा के क्षेत्र में सरकार का हस्तक्षेप होना पीडीए को नुकसान पहुंचा रहा है. अखिलेश यादव ने कहा कि जो यह कहते थे कि शिक्षा सस्ती करेंगे. लेकिन निजीकरण एक ऐसा बहाना है जिससे पढ़ाई-लिखाई और नौकरी हमारे पीडीए परिवार से दूर होती जा रही है. जब निजीकरण होगा तो शिक्षा अपने आप बेहद महंगी हो जाएगी. हमारे पीडीए के लोग शिक्षा भी नहीं ग्रहण कर पाएंगे. पीडीए को शिक्षा से वंचित करने के लिए साजिश और षडयंत्र रचा जा रहा है.अखिलेश यादव ने कहा कि इस समय यूपी में न तो नौकरी है न तो रोजगार है और न ही इन्वेंसटमेंट है. इतना अच्छे तौर पर करप्शन हो रहा है, जो कभी भी नहीं हुआ था. भाजपा सिर्फ अपने लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए सारे कार्य कर रही है. इस समय भ्रष्टाचार अपनी चरम सीमा पर है.इससे लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है.
अखिलेश ने अयोग्य सरकार होने का किया दावा
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि यह सरकार अयोग्य सरकार है. अखिलेश ने सवाल उठाया कि जब डिजिटलाइजेशन की बात करते हैं तो साइबर क्राइम इतना क्यों बढ़ रहा है. अखिलेश यादव ने कहा कि देश की सबसे बड़ी बैंक ने अखबार में विज्ञापन दिया था, जिसमें एक गधा जेल के अंदर है. आपत्ति के बाद से वह विज्ञापन अभी तक नहीं आया. साइबर क्राइम की घटनाओं में देश का नंबर वन प्रदेश है.सबसे ज्यादा फ्राड यूपी के लोगों से हो रहा है. आए दिन , अधिकारियों, डॉक्टरों, इंजीनियरों से पैसा लूटा जा रहा है।.जो जानकार होते हैं, उनके साथ भी फ्राड हो जा रहा है.