Akhilesh Yadav: समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने नकली खाद की बिक्री को लेकर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा है. अखिलेश यादव ने रविवार को ‘एक्स’ पर शायराना अंदाज में खाद के खस्ताहाल को लेकर बीजेपी पर तंज कसा है.
शायराना अंदाज में बीजेपी पर तंज
पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने प्रदेश में खाद के खस्ताहाल व्यवस्था को लेकर शायराना अंदाज में कहा कि है चमचम बोरी नकली माल, भाजपा जैसा खाद का हाल. इसके साथ ही उन्होंने दो मिनट 23 सेकंड का एक वीडियो भी साझा किया, जिसमें पश्चिमी उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर वाली बोरियों में कथित तौर पर नकली खाद बेचे जाने की जानकारी दी गई है.
यह भी पढ़ें- अफसर नहीं सुन रहे आपकी बात, सीधे सीएम योगी से करें शिकायत, ये है मोबाइल नंबर
भाजपा का पलटवार
सपा प्रमुख के इस तंज पर बीजेपी की ओर से तीखी प्रतिक्रिया आई है. बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता हरिश्चंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि अखिलेश यादव सरकार द्वारा खाद पर की जा रही कार्रवाई से परेशान हैं. उन्होंने कहा कि सपा मुखिया की परेशानी का कारण योगी सरकार की अपराध और भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति है. जब भी अपराधियों और भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई होती है, अखिलेश जी बेचैन हो जाते हैं.
कई खाद विक्रेताओं के खिलाफ जांच जारी
बीजेपी प्रवक्ता ने बताया कि हाल ही में प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के निर्देश पर कई खाद विक्रेताओं के खिलाफ जांच की गई. कई के खिलाफ कार्रवाई भी हुई है और सीतापुर के कृषि अधिकारी को निलंबित किया गया है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि मुझे लगता है कि जिलों में फर्टिलाइजर को लेकर चल रही जांच और कार्रवाई से अखिलेश यादव पीड़ा में हैं.