23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या: हाथ बांधे, पेट फाड़ा, तेजाब डाला… पत्नी की खौफनाक साजिश का हुआ खुलासा

Aligarh News: अलीगढ़ में पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति युसूफ की बेरहमी से हत्या कर दी. पहले हाथ बांधे, फिर पेट पर धारदार हथियार से वार कर तेजाब डाल शव को पहचान से मिटाया गया. चार दिन बाद लाश ईंट-भट्ठे में मिली. पुलिस ने पत्नी की खौफनाक साजिश का खुलासा किया.

Aligarh News: अलीगढ़ के थाना छर्रा क्षेत्र के धनसारी गांव में रहने वाले युसूफ खां (28) की हत्या ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि युसूफ को बेहद दर्दनाक और सुनियोजित तरीके से मौत के घाट उतारा गया. पहले उसके दोनों हाथ पीछे की ओर बांध दिए गए और इसके बाद किसी धारदार हथियार से पेट पर कई वार किए गए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हत्या में क्रूरता की सारी हदें पार की गईं.

तेजाब डालकर शव को झुलसाया, पहचान मिटाने की कोशिश

हत्या के बाद शव की पहचान न हो सके, इसलिए अपराधियों ने पूरा शरीर तेजाब से जला दिया. शव की हालत इतनी खराब थी कि उसका चेहरा तक पहचानना मुश्किल हो गया था. सिर के बाल तक गायब थे और शरीर गलने लगा था. यह सब इसीलिए किया गया ताकि शव की शिनाख्त न की जा सके. इतना ही नहीं, शव को गांव जखेरा के एक बंद पड़े ईंट-भट्ठे की झाड़ियों में फेंक दिया गया, जहां वह चार दिन तक पड़ा रहा और उसमें कीड़े लग गए.

कपड़ों और चप्पलों से हुई शिनाख्त

जब पुलिस को शव मिलने की सूचना मिली, तो तुरंत मौके पर पहुंचकर फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया. टीम ने घटनास्थल से अहम साक्ष्य एकत्र किए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. शाम को जब शव की तस्वीर और कपड़े परिजनों को दिखाए गए तो उन्होंने उसके कपड़े और चप्पल देखकर पहचान की पुष्टि की.

पत्नी और प्रेमी पर हत्या का आरोप

युसूफ के पिता भूरे खां ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि उनके बेटे की हत्या उसकी पत्नी तब्बसुम और उसके प्रेमी दानिश ने मिलकर की है. युसूफ 29 जुलाई की सुबह घर से यह कहकर निकला था कि वह मंडी में पल्लेदारी के काम पर जा रहा है, लेकिन शाम तक वह वापस नहीं लौटा. परिजनों ने जब काफी तलाश की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला, तो छर्रा थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई. अब जब उसका शव मिला है, तो परिवार ने हत्या की तहरीर दर्ज कराकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

काम दिलाने के बहाने बनाया शिकार

युसूफ के ममेरे भाई मुबीन सैफी ने बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि आरोपी दानिश ने पहले युसूफ से काम दिलाने का वादा कर दोस्ती की थी. इसी बहाने वह अक्सर युसूफ के घर आने-जाने लगा. इसी दौरान उसका युसूफ की पत्नी तब्बसुम से अवैध संबंध बन गया. परिजनों का आरोप है कि दोनों ने मिलकर इस जघन्य साजिश को अंजाम दिया. हत्या के बाद से तब्बसुम, दानिश और उनके करीबी रिश्तेदार फरार हैं.

नौ साल पहले हुई थी शादी, दो बच्चे भी हैं

मुबीन ने बताया कि युसूफ की शादी करीब नौ साल पहले मड़राक की रहने वाली तब्बसुम से हुई थी. शादी के बाद उनके दो बेटे हुए असलान (6) और अदनान (4). सब कुछ सामान्य चल रहा था, लेकिन बीते कुछ महीनों से तब्बसुम का व्यवहार बदल गया था. वह अक्सर फोन पर दानिश से लंबी बातचीत किया करती थी, जिससे युसूफ नाराज रहता था और इसका विरोध करता था. पुलिस को शक है कि यह विरोध ही उसकी जान ले बैठा.

पुलिस ने शुरू की जांच, आरोपियों की तलाश जारी

ढोलना कोतवाली पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले रही है. सीओ सदर आंचल चौहान ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयानों के आधार पर हत्या की पुष्टि हो चुकी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द इस सनसनीखेज हत्याकांड के पीछे का पूरा सच सामने लाया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel