23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Aligarh News: पुलिस चुनाव में, चोर गांव में, बैंक सहित 7 जगह हुई चोरी

अलीगढ़ में इन-दिनों पुलिस चुनाव ड्यूटी में बिजी है. जिसको देखते हुए चोर बेखौफ घूम रहे हैं. अलीगढ़ के इगलास में बैंक समेत 7 दुकानों पर चोरी हुई.

Aligarh News: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के 7 चरणों में चुनाव के दौरान पुलिस शांति पूर्ण चुनाव कराने में लगी हुई है, वहीं थानों पर कम पुलिस कर्मी होने से चोर मस्त हैं. पड़ोसी जनपद हाथरस में 20 फरवरी को मतदान हुआ. ऐसे में उसी रात अलीगढ़ के इगलास में बैंक समेत 7 दुकानों पर चोरी हो गई.

बैंक समेत 7 दुकानों में चोरी

20 फरवरी को मतदान वाली रात को अलीगढ़ के इगलास में अलीगढ़-मथुरा राजमार्ग पर चोरों ने बैंक के साथ शराब, रेडीमेड, मेडिकल स्टोर, मोबाइल शॉप सहित सात दुकानों की छत काटकर चोरी की. पुलिस और फोरेंसिक टीम जांच में जुटी हुई है और जल्दी ही मामला खोलने की कह रही है.

एक रात में 7 जगह चोरी

अलीगढ़-मथुरा रोड़ के चौराहा पर हरीशंकर गुप्ता पुत्र सोहनलाल निवासी हरपाल नगर की दुकान की छत काटकर चोर 1 लैपटॉप, 2 लाख रुपये चोरी कर ले गए. पास में प्रेमपाल की कन्फैक्सनरी की दुकान की छत काटकर चोर नमकीन, 5 हजार रुपये चोरी ले गए. पास में ही अनुपम पुत्र रामबाबू निवासी चामड़ गेट की मोबाइल की दुकान से चोरों ने 8 हजार की नगदी पार कर दी. अंग्रेजी शराब दुकान नंबर 2 की भी चोरों ने छत काटी.

इन दुकानों से कुछ दूर महेंद्र नगर स्थित ग्रामीण बैंक ऑफ आर्यावर्त की शाखा का भी चोरों ने जंगला काट बैंक से राउटर ले गए. मथुरा मार्ग सराय बाजार में गोविंद मेडिकल स्टोर से चोर दुकान में उधारी चुकाने के लिए रखे करीब 1 लाख, मंदिर से चांदी का सिक्का चोरी कर गए. पास में चोरों ने हेयर कटिंग की दुकान करने वाले सूरज पुत्र विष्णु निवासी मंडी रोड की दुकान की भी छत काट, मशीन, साउंड सिस्टम चोरी कर ले गए. गांव गहलऊ निवासाी हरवीर सिंह पुत्र महेंद्र सिंह की रेडीमेड की दुकान से करीब 1 लाख 82 हजार रुपये और 1.5 लाख का सामान चोरी कर ले गए.

Also Read: Aligarh News: अलीगढ़ प्रो कबड्डी लीग में लगी बोली, बनीं 8 टीमें, इन खिलाड़ियों का हुआ चयन
सीसीटीवी में कैद हुए चोर

बताया जा रहा है कि इतनी जगहों पर चोरी कर रहे चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं. पुलिस जल्दी ही खुलासा करने की बात कह रही है.

Also Read: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का प्रयागराज दौरा फाइनल, पीएम मोदी 24 को करेंगे जनसभा, कार्यक्रम स्थल बदला

रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel