30 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bareilly News: बरेली में खनन माफियाओं पर शिकंजा, प्रशासन ने वाहन किए जब्त

सदर तहसील की टीम ने कैंट और बिथरीचैनपुर में खनन माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई की. टीम ने यहां मिट्टी के अवैध खनन को रोककर कई वाहनों को जब्त कर लिया.

Bareilly News : खनन माफियाओं ने शहर से लेकर देहात तक कृषि भूमि को खनन कर गड्ढों में तब्दील कर दिया है. मगर, अब प्रशासन ने खनन माफियाओं पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. सोमवार रात सदर तहसील की टीम ने कैंट और बिथरीचैनपुर में किए जा रहे मिट्टी के अवैध खनन को रोककर कई वाहनों को जब्त कर लिया.

सदर एसडीएम कुमार धर्मेंद्र ने बताया कि, कैंट और बिथरीचैनपुर में अवैध रूप से मिट्टी का खनन किए जाने की सूचना मिली थी. इस पर जिला खनन अधिकारी लालता प्रसाद ने टीम के साथ बिथरीचैनपुर के गांव टंडवा और कैंट के गांव पालपुर कमालपुर में छापेमारी की. टीम को आते देख खनन माफिया मौके से फरार हो गए.

टीम ने मौके पर मिट्टी समेत वाहन और खोदाई करने वाली मशीनें जब्त कर ली. ड्राइवर खनन से संबंधित कागजात नहीं दिखा सके. इसके अलावा टीम ने पालपुर कमालपुर से एक ट्रैक्टर- ट्राली और टंडवा गांव से तीन ट्रैक्टर ट्राली, एक डंपर, एक पोकलैंड मशीन कब्जे में ली है. .

Also Read: Bareilly News: हथियारों से लैस बदमाशों ने परिवार को बनाया बंधक, लाखों का सामान लूटकर फरार

दरअसल, एसडीएम कुमार धर्मेंद्र खनन माफियाओं पर इन दिनों लगातार कार्रवाई करने में जुट गए हैं. एडीएम ने खनन अधिकारी को जुर्माना वसूलने और तहसील क्षेत्र में अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए भ्रमणशील रहने के निर्देश दिए हैं.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel