26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bareilly News: मिक्सर मशीन में फंसकर मजदूर की मौत, प्लांट संचालक के खिलाफ FIR दर्ज

बरेली में एक मजदूर की मिक्सर मशीन में फंसने से मौत हो गई. सफाई के वक्त ऑपरेटर ने मशीन को चालू कर दिया था. परिजनों ने प्लांट संचालक खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी है.

Bareilly News: जनपद बरेली के थाना बिथरी चैनपुर के एक गांव में निर्माण कार्य के दौरान एक सफाई कर्मचारी की मिक्सर मशीन में फंसने से मौत हो गई. वह मशीन की सफाई कर रहा था. इसी दौरान ऑपरेटर ने मिक्सर मशीन को चालू कर दिया. सफाई कर रहे मजदूर ने बचने को काफी चीख-पुकार की. मगर, जब तक मशीन बंद की गई तब तक मजदूर की मौत हो गई थी. मृतक मजदूर के भाई ने प्लांट मालिक के खिलाफ थाना में मुकदमा दर्ज कराया है.

गुरुवार सुबह मजदूर धनपाल सिमरा अजूबा बेगम स्थित अवधेश पटेल के प्लांट पर काम करने गया था. यहां पर मिक्सर मशीन के ऑपरेटर ने मशीन साफ करने को कहा जिसके चलते धनपाल मिक्सर मशीन की सफाई करने लगा. ऑपरेटर समझा धनपाल मशीन साफ कर निकल गया. उसने मशीन चला दी जिसके चलते धनपाल मशीन में फंस गया. उसने बचने के लिए चीख-पुकार की, लेकिन,मशीन के शोर में कोई नहीं सुन पाया. जब तक उसको देखा गया, तब तक मिक्सर मशीन में कटने से धनपाल की मौत हो चुकीं थी.

Also Read: Bareilly News: चाय नहीं पिलायी तो तोड़ दिया रिश्ता, सगाई में मिली थी सोने की चेन, अंगूठी और चांदी के सिक्के

हादसे की खबर मृतक मजदूर के परिजनों को दी गई. परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे. घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई. मृतक के भाई विमल की ओर से थाना बिथरी चैनपुर में प्लांट मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया. पुलिस ने हादसे के दौरान प्लांट पर मौजूद मजदूर और मशीन ऑपरेटर से पूछताछ शुरू कर दी हैं.

Also Read: Bareilly News: कंगना रनौत पर फूटा सपाइयों का गुस्सा, बोले- राष्ट्रपति वापस लें पद्मश्री पुरस्कार

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel