बरेली : शहर के बारादरी थाना क्षेत्र के सहसवानी टोला में ईद मिलादुन्नबी (वरावफात) के जुलूस के दौरान अंजुमन का रास्ता रोककर माहौल खराब करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.बारादरी थाने के सब इंस्पेक्टर ने 2 नामजद समेत 42 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.इसके बाद पुलिस आरोपियों की सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से शिनाख्त में जुटी है.एफआईआर में महिलाएं भी शामिल हैं.पुराना शहर के सैलानी से 27 अक्टूबर को ईद मिलादुन्नबी का जुलूस निकल रहा था.जुलूस में शामिल अंजुमन रवि की चक्की के पास पहुंची.इसी दौरान एक समुदाय की भीड़ एकत्र होकर आ गई.यह अंजुमन बारादरी थाना क्षेत्र के जगतपुर चौराहे से भाड़ों वाली गली से होकर मीरा की पेठ से सैलानी आती हैं.मगर, इन लोगों ने जुलूस में शामिल अंजुमन का रास्ता रोक लिया.

शहर के बारादरी थाने के सब इंस्पेक्टर (एसआई) दुष्यंत गोस्वामी ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.उन्होंने मीडिया को बताया कि अंजुमने अपने परंपरागत रास्ते जगतपुर चौराहे से होकर भाड़ों वाली गली से जा रही थीं.इसी दौरान रवि की चक्की के पास एक समुदाय के यज्ञदत्त मिश्रा, और प्रदीप कुमार शर्मा उर्फ काके समेत 30 से 40 अज्ञात महिला, और पुरुषों ने अंजुमनों को रास्ता रोककर माहौल खराब करने का प्रयास किया था.जिससे शांति व्यवस्था भंग हो न हो सके.मगर, इन लोगों ने पुलिस की भी नहीं सुनी.पुलिस अफसर तुरंत मौके पर पहुंचे.उनसे भी बदसुलुकी का आरोप है.
ईद मिलादुन्नबी जुलूस के दौरान अंजुमन के रूट को लेकर एक समुदाय के लोगों ने नई परंपरा बताकर रास्ते से निकलने का विरोध किया था.यहां की महिलाएं सड़क पर बैठ गई थीं. इसके बाद दोनों पक्षों के लोग आमने- सामने आ गए थे,और जमकर हंगामा हुआ.इससे पहले माहौल खराब होने लगा.पुलिस, और आरएएफ के जवान दोनों समुदाय के बीच दीवार बनकर खड़ा हो गए थे.यह हंगामा दो घंटे तक चला. पुलिस ने भीड़ को लाठी फटकार कर खदेड़ा. इसके बाद अंजुमनों को उनके निर्धारित रूट से निकालकर मामला शांत कराया गया था.इससे पूरी रात पुराना शहर पुलिस छावनी में तब्दील रहा था.
बारादरी थाने के सब इंस्पेक्टर दुष्यंत गोस्वामी की तरफ से आरोपी यज्ञदत्त मिश्रा, प्रदीप कुमार शर्मा उर्फ काके समेत 30 से 40 अज्ञात पुरुष, और महिलाओं के खिलाफ धारा 332, 353,186 और 341 में एफआईआर दर्ज की गई है. मगर, इस मामले की जांच बारादरी थाने के दरोगा नरेंद्र कुमार को सौंपी गई है.इन्होंने सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद