21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बरेली के निजी अस्पताल में महिला की ऑपरेशन से पहले मौत, परिजनों ने डॉक्टर पर लगाया आरोप, हंगामा

बरेली मंडल के बदायूं के उसहैत थाना क्षेत्र की नगर पालिका उसहैत के वार्ड-10 निवासी तहजीब की पत्नी शहनाज (40 वर्ष) की पित्त की थैली में पथरी थी.उनको ऑपरेशन के लिए रविवार सुबह करीब 6 बजे बरेली में पीलीभीत हाइवे पर सतीपुर चौराहा के पास एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई .

बरेली : उत्तर प्रदेश के बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में ऑपरेशन से पहले एक महिला की मौत हो गई.महिला की मौत के बाद परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा किया.अस्पताल के डॉक्टर ने पुलिस को सूचना दी.इसके बाद पुलिस ने मामला शांत किया.पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया.बदायूं के उसहैत थाना क्षेत्र की नगर पालिका उसहैत के वार्ड-10 के निवासी तहजीब की पत्नी शहनाज (40 वर्ष) की पित्त की थैली में पथरी थी.उनको ऑपरेशन के लिए रविवार सुबह करीब 6 बजे बरेली में पीलीभीत हाइवे पर सतीपुर चौराहा के पास एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.शहनाज की ननद गुलिस्तां ने बताया कि इस दौरान पेट में भारीपन लगने पर डॉक्टरों की गैर मौजूदगी में अस्पताल के स्टाफ ने शहनाज को एक इंजेक्शन लगाया था.इसके बाद भी आराम नहीं मिला, तो ड्रिप लगाई गई.मगर,उनको आराम नहीं मिला.इसके बाद अल्ट्रासाउंड कराने को कहा गया. गुलिस्तां ने आगे बताया कि अल्ट्रासाउंड कराने के बाद शहनाज को स्टाफ ने दोबारा ड्रिप लगा दी.इसके कुछ देर बाद दोपहर 12 बजे उसकी मौत हो गई.महिला की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.

गलत इलाज का लगाया आरोप

मृतक महिला के परिजनों ने गलत इलाज करने का आरोप लगाकर हंगामा किया.परिजनों का कहना था कि जब से अस्पताल में मरीज को लेकर पहुंचे.उसके बाद से किसी डॉक्टर ने मरीज को नहीं देखा.अस्पताल का स्टाफ ही अपने हिसाब से इलाज करता रहा.

Also Read: यूपी में किसानों की तकदीर बदलेगा कृषि कुंभ 2.0, सीएम ने बताया फूलों की खेती और डिजिटल एग्रीकल्चर की दिखेगी झलक
पुलिस ने परिजनों को शांत किया

मृतक महिला के परिजनों ने जमकर हंगामा किया.उनके गुस्से को देख अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी.इसके बाद पुलिस पहुंची.पुलिस ने किसी तरह आक्रोशित परिजनों को समझाकर शांत कराया.इसके बाद कार्रवाई के लिए तहरीर देने की बात कही.पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम को भेज दिया.महिला के परिजनों ने कार्रवाई न कराने की बात कही.इसके बाद महिला के शव को लेकर चले गए.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel