24.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बरेली में डेंगू से वीएचपी नेता की मौत, लगातार बढ़ रहे मामले, विभाग के पास सही आंकड़े नहीं

निजी मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया. उनके निधन की खबर पर बीजेपी, विहिप और संघ से जुड़े तमाम नेता सांत्वना देने मृतक के घर पहुंचे. बरेली में डेंगू से कई लोगों की जान जा चुकी है.

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में गुरुवार की रात डेंगू से विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के महानगर उपाध्यक्ष का निधन हो गया. उन्हें तीन दिन पहले बुखार आया था. जिसके चलते उनकी किडनी ने काम करना बंद कर दिया. निजी मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया. उनके निधन की खबर पर बीजेपी, विहिप और संघ से जुड़े तमाम नेता सांत्वना देने मृतक के घर पहुंचे. बरेली में डेंगू से कई लोगों की जान जा चुकी है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों में 12 लोगों की ही मौत हुई है.

बरेली में डेंगू कहर बरपा रहा है. यहां लगातार डेंगू केस मिलने के साथ ही मौत हो रही है. शहर के मढ़ीनाथ निवासी अविनाश शर्मा (41) को बुखार आया था. बुधवार को डेंगू पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी. उनकी हालत गंभीर होने पर नैनीताल रोड स्थित एक निजी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. यहां इलाज के दौरान निधन हो गया. परिजनों ने बताया इलाज के दौरान किडनी ने काम करना बंद कर दिया था.

बरेली में डेंगू के 538 मरीज मिल चुके हैं. शुक्रवार को बुखार के 98 संदिग्ध मरीजों के सैंपल लेकर एलाइजा जांच कराई गई. इसमें दो डेंगू मरीज मिले हैं. किला की युवती और इज्जतनगर के युवक में डेंगू मिला.

(रिपोर्ट:- मुहम्मद साजिद, बरेली)

Also Read: बरेली में नाबालिग से दुष्कर्म की कोशिश, चीख सुन छत पर आई मां, धमकी देकर आरोपी फरार

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel