27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP चुनाव में सरकार को सबक सिखाएंगे किसान, अब याद आई है हमारी- राकेश टिकैत

संयुक्त किसान मोर्चा के संयोजक राकेश टिकैत आज बरेली पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि इस बार किसान सरकार को सबक सिखाएंगे.

Bareilly News: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सियासी संग्राम के बीच बुधवार को अचानक संयुक्त किसान मोर्चा के संयोजक राकेश टिकैत बरेली पहुंच गए. उन्होंने संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सरकार पर जमकर हमला बोला.

राकेश टिकैत ने कहा कि इस बार किसान सरकार को सबक सिखाएंगे. सरकार की नियत किसानों के खिलाफ है. 13 महीनों तक आंदोलन चला, लेकिन एक दिन भी सरकार का कोई नुमाइंदा आंदोलन के दौरान किसानों का दर्द जानने नहीं आया. कृषि बिल वापस लेने के दौरान किसानों से वायदे किए गए थे. वह आज तक पूरे नहीं हुए हैं.

किसान आंदोलन सिर्फ कृषि कानूनों को वापस लेने तक नहीं था. इसके साथ अन्य मुद्दे भी थे, लेकिन सरकार ने किसी पर ध्यान नहीं दिया. पत्रकारों के पूछने पर कि आप के विरोध का फायदा किसको होगा. इस पर उन्होंने कहा कि हमारे विरोध का फायदा सपा, बसपा या कांग्रेस को होगा. हमें नहीं मालूम, लेकिन किसान सरकार का विरोध करेंगे.

उन्होंने कहा कि किसानों के विरोध का फायदा तो किसी ना किसी को तो अवश्य होगा. उन्होंने कहा किसानों के गन्ने का भुगतान कई वर्षों से लटका था, लेकिन इलेक्शन आते ही सरकार को किसान याद आने लगे हैं. इसीलिए किसानों का भुगतान कराया गया है. उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार बढ़ने के साथ ही वाहनों के चालान होने का भी आरोप लगाया.

थानों में दर्ज नहीं होते मुकदमें

सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार कह रही है कि अपराध कम हो गया. उन्होंने कहा कि अपराध कम नहीं हुआ है. योगी की पुलिस सरकार के दबाव में है. पुलिस पीड़ितों के मुकदमे दर्ज नहीं कर रही है. इसीलिए सरकार को अपराध कम होता नजर आने लगा है. इसके बाद किसानों के साथ बैठक कर चुनाव को लेकर रणनीति बनाई.

Also Read: डबल इंजन की सरकार ने यूपी के अपराधियों को पहुंचाया सही जगह, वर्चुअल रैली में सपा पर जमकर बरसे योगी

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel