Barsana Holi 2025: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बरसाना पहुंचे. यहां वे लड्डुओं से खेली जाने वाली अनोखी होली में शामिल हुए. उन्होंने लोगों के साथ फूलों की होली भी खेली. बरसाना में आज लड्डुओं और फूलों की होली खेली जाती है. कल यानी शनिवार से यहां लठमार होली खेली जाएगा. सीएम योगी ने इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा “जैसे अयोध्या सुंदर नगरी बन चुकी है, प्रयागराज तीर्थों का राजा है, ठीक इसी तरह अब मथुरा-वृंदावन की बारी है.” इस दौरान स्टेज के ऊपर से उन्होंने लोगों पर फूल बरसाए.
सीएम योगी ने दी होली की बधाई
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा “आज मैं यहां आप सभी को होली की बधाई देने आया हूं और राधा रानी के चरणों को छूकर आशीर्वाद लेने आया हूं. हमारी ब्रजभूमि भारत के सनातन धर्म की अगाध भूमि है और यह हमारा सौभाग्य है कि बाबा विश्व धाम काशी, मर्यादा पुरुषोत्तम राम की पावन जन्मभूमि और लीलाभूमि मथुरा, वृंदावन और बरसाना उत्तर प्रदेश में हैं.”
मथुरा और वृंदावन के विकास पर सीएम योगी ने क्या कहा?
मथुरा और वृंदावन के विकास पर सीएम योगी ने कहा कि जिस तरह अयोध्या, प्रयागराज और काशी में आपको विकास दिखता है, ठीक उसी तरह यहां भी विकास होगा. उन्होंने कहा कि पहले श्रद्धालु-संतों को यमुना की चिंता होती थी, लेकिन अब दिल्ली में भी रामभक्तों की सरकार बन गई है.” कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात थे.
भारत की सनातन संस्कृति को पिछले 5,000 वर्षों से एक नई ऊर्जा के साथ ओतप्रोत करने वाली ब्रजभूमि के रज-रज और कण-कण में श्री राधा रानी और लीलाधारी भगवान श्रीकृष्ण विद्यमान हैं।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) March 7, 2025
जनपद मथुरा के बरसाना में आनंद और उत्साह के पावन पर्व होली के उपलक्ष्य में आज 'रंगोत्सव-2025' का शुभारंभ… pic.twitter.com/pmSZsLAQa8
20 क्विंटल लड्डुओं के साथ खेली गई होली
जानकारी के मुताबिक, इस समारोह में 20 क्विंटल से भी अधिक लड्डुओं के साथ होली खेली गई. लड्डुओं से के रिवाज पर स्थानीय लोगों ने कहा कि होली के कई दिनों पहले ही लड्डुओं का ऑर्डर दे दिया जाता है. साथ ही अबीर और गुलाल भी श्रद्धालुओं पर उड़ाने के लिए मंगवाया जाता है.