27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बरसाना में रंगोत्सव का आगाज, सीएम योगी ने खेली होली, भक्तों पर बरसे फूल

Barsana Holi 2025: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बरसाना के लड्डू होली महोत्सव में शामिल हुए. यहां उन्होंने लोगों पर फूलों की बारिश कर होली का आनंद लिया.

Barsana Holi 2025: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बरसाना पहुंचे. यहां वे लड्डुओं से खेली जाने वाली अनोखी होली में शामिल हुए. उन्होंने लोगों के साथ फूलों की होली भी खेली. बरसाना में आज लड्डुओं और फूलों की होली खेली जाती है. कल यानी शनिवार से यहां लठमार होली खेली जाएगा. सीएम योगी ने इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा “जैसे अयोध्या सुंदर नगरी बन चुकी है, प्रयागराज तीर्थों का राजा है, ठीक इसी तरह अब मथुरा-वृंदावन की बारी है.” इस दौरान स्टेज के ऊपर से उन्होंने लोगों पर फूल बरसाए.

सीएम योगी ने दी होली की बधाई

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा “आज मैं यहां आप सभी को होली की बधाई देने आया हूं और राधा रानी के चरणों को छूकर आशीर्वाद लेने आया हूं. हमारी ब्रजभूमि भारत के सनातन धर्म की अगाध भूमि है और यह हमारा सौभाग्य है कि बाबा विश्व धाम काशी, मर्यादा पुरुषोत्तम राम की पावन जन्मभूमि और लीलाभूमि मथुरा, वृंदावन और बरसाना उत्तर प्रदेश में हैं.”

मथुरा और वृंदावन के विकास पर सीएम योगी ने क्या कहा?

मथुरा और वृंदावन के विकास पर सीएम योगी ने कहा कि जिस तरह अयोध्या, प्रयागराज और काशी में आपको विकास दिखता है, ठीक उसी तरह यहां भी विकास होगा. उन्होंने कहा कि पहले श्रद्धालु-संतों को यमुना की चिंता होती थी, लेकिन अब दिल्ली में भी रामभक्तों की सरकार बन गई है.” कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात थे.

20 क्विंटल लड्डुओं के साथ खेली गई होली

जानकारी के मुताबिक, इस समारोह में 20 क्विंटल से भी अधिक लड्डुओं के साथ होली खेली गई. लड्डुओं से के रिवाज पर स्थानीय लोगों ने कहा कि होली के कई दिनों पहले ही लड्डुओं का ऑर्डर दे दिया जाता है. साथ ही अबीर और गुलाल भी श्रद्धालुओं पर उड़ाने के लिए मंगवाया जाता है.

Neha Kumari
Neha Kumari
प्रभात खबर डिजिटल के जरिए मैंने पत्रकारिता की दुनिया में पहला कदम रखा है. यहां मैं एक इंटर्न के तौर पर काम करते हुए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों से जुड़े विषयों पर कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel