22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

समाजवादियों ने की DNA जांचने की मांग तो बीजेपी ने जलाया अखिलेश का पुतला, देखें वीडियो

Brajesh Pathak DNA Controversy: रविवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष सुधांशु शुक्ला के नेतृत्व में अमेठी शहर के राजर्षि तिराहे पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव का पुतला फूंका.

Brajesh Pathak DNA Controversy: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के DNA जांच को लेकर सपा मीडिया प्रकोष्ठ की ओर से की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ भाजपा ने जोरदार प्रदर्शन किया. रविवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष सुधांशु शुक्ला के नेतृत्व में अमेठी शहर के राजर्षि तिराहे पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव का पुतला फूंका. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने समाजवादी पार्टी के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.

पूरे ब्राह्मण समाज में गुस्सा- जिलाध्यक्ष

भाजपा जिला अध्यक्ष सुधांशु शुक्ला ने कहा कि सपा की पोस्ट में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक की मां के खिलाफ बेहद अशोभनीय और अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया गया, जिससे न केवल बीजेपी बल्कि पूरे ब्राह्मण समाज में गुस्सा व्याप्त है. उन्होंने सपा पर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का आरोप लगाया और कहा कि ऐसे कृत्यों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- यूपी में तबादलों की झड़ी, एक साथ बदले गए 18 PCS अधिकारी, देखें लिस्ट

यह भी पढ़ें- बनारस में निकला पाकिस्तान-तुर्की का जनाजा, मुस्लिम समुदाय ने शव को दिया कंधा, देखें वीडियो

कुछ देर बाद हटाई गई पोस्ट

गौरतबल है कि विवाद की शुरुआत समाजवादी पार्टी की उस पोस्ट से हुई, जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर साझा की गई थी. इसमें डिप्टी सीएम ब्रजेश से DNA जांच कराने और रिपोर्ट सार्वजनिक करने की बात कही गई थी. पोस्ट में आगे कथित तौर पर व्यक्तिगत टिप्पणी भी की गई थी, जिसे लेकर विवाद गहरा गया. हालांकि, सपा ने कुछ देर बाद वह पोस्ट हटा दी, लेकिन तब तक बीजेपी कार्यकर्ताओं में आक्रोश फैल चुका था. पार्टी ने इसे समाज के एक वर्ग का अपमान बताया और राज्यव्यापी विरोध की चेतावनी दी है. इसके अलावा, राजधानी लखनऊ में भी सपा प्रमुख अखिलेश यादव का पुतला फूंका गया.

यह भी पढ़ें- मुर्दों से करवाई मजदूरी, जाति बदली, पैसा हड़पा- मनरेगा घोटाले में ग्राम प्रधान की काली करतूतें उजागर

देखें वीडियो

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel