Cancelled Train List: देश की लाइफलाइन कहे जाने वाले रेलवे में सफर करना लाखों लोगों की पहली पसंद होती है. लेकिन अगर आप भी जल्द ही किसी रूट पर ट्रेन से यात्रा करने की योजना बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए जरूरी है. रेलवे प्रशासन ने अगले कुछ दिनों के लिए कई ट्रेनों को रद्द करने और कुछ के रूट में बदलाव करने का फैसला किया है.
लखनऊ मंडल से गुजरने वाली ट्रेनें प्रभावित
रेलवे ने लखनऊ मंडल से होकर गुजरने वाली कई महत्वपूर्ण ट्रेनों को रद्द कर दिया है. वहीं, कुछ ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है. यह बदलाव 11 जुलाई 2024 तक लागू रहेंगे. ऐसे में यात्रियों को सलाह दी गई है कि वह यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति अवश्य चेक कर लें.
इन ट्रेनों का संचालन अस्थायी रूप से रद्द
नीचे देखें किन-किन ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा:-
1 से 4 जुलाई तक रद्द ट्रेनों की सूची
- 15031/15032 गोरखपुर जंक्शन–लखनऊ एक्सप्रेस
- 15070 ऐशबाग–गोरखपुर जंक्शन एक्सप्रेस
- 15081/15082 गोमतीनगर–गोरखपुर जंक्शन एक्सप्रेस
- 15033/15034 लखनऊ–पाटलिपुत्र एक्सप्रेस
2 से 5 जुलाई तक रद्द
- 15069 गोरखपुर जंक्शन–ऐशबाग एक्सप्रेस
25 जून से 2 जुलाई तक रद्द
- 14010 आनंद विहार–बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस
26 जून से 3 जुलाई तक रद्द
- 14009 बापूधाम मोतिहारी–आनंद विहार एक्सप्रेस
18 जून से 9 जुलाई तक रद्द
- 4209 लखनऊ–चंडीगढ़ एक्सप्रेस
- 4520 भटिंडा–वाराणसी एक्सप्रेस
- 4213 आनंद विहार टर्मिनल–अयोध्या कैंट एक्सप्रेस
19 जून से 10 जुलाई तक रद्द
- 4210 चंडीगढ़–लखनऊ एक्सप्रेस
- 4519 वाराणसी–भटिंडा एक्सप्रेस
- 4214 अयोध्या कैंट–आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस
17 जून से 11 जुलाई तक रद्द
- 4070 आनंद विहार टर्मिनल–राजगीर एक्सप्रेस
- 4069 राजगीर–आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस