22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अलीगढ़ के अनुसूचित जाति सम्मेलन में CM YOGI बाले , पिछली सरकार ने अम्बेडकर को वोट बैंक के लिए किया इस्तेमाल

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को अलीगढ़ के नुमाइश मैदान में अनुसूचित जाति सम्मेलन में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पिछली सरकारों पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीती सरकारों ने अंबेडकर के नाम का इस्तेमाल वोट बैंक के लिए किया है.

अलीगढ़. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को अलीगढ़ के नुमाइश मैदान में अनुसूचित जाति सम्मेलन में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने अंबेडकर के नाम वोट बैंक के लिए इस्तेमाल किया है . इस सम्मेलन में उन्होंने दलितों के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताया. महर्षि वाल्मीकि के पवित्र ग्रंथ रामायण का जिक्र करते हुए पूर्वजों का सम्मान किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में पिछले साढ़े नौ साल के दौरान देश के अंदर बिना भेदभाव के शासन की योजना का लाभ समाज के अंतिम पायदान पर बैठे हुए व्यक्ति तक पहुंचाने का काम किया है. साढे़ नौ वर्षों के दौरान देश परिवर्तन और विकास की एक नई ऊंचाईयों को प्राप्त कर रहा है. सरकार सबका साथ, सबका विकास की भावना के साथ समाज के प्रत्येक तबके को अवसर दे रही है.उन्होंने कहा कि हम उस विचार प्रवाह के कार्यकर्ता हैं जिस विचार प्रवाह को पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने संजीवनी प्रदान की थी. पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने कहा था कि आर्थिक विकास का पैमाना ऊंची सीढ़ी पर बैठे हुए व्यक्ति की आर्थिक उन्नति से नहीं है, बल्कि समाज में सबसे नीचे पायदान में बैठे हुए व्यक्ति की प्रगति की आधार पर की जानी चाहिए.

वाल्मीकि ने भगवान राम से कराया साक्षात्कार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री देश के अंदर योजनाओं को बढ़ाने का काम कर रहे हैं. यह योजनाएं पढ़ाई, कमाई, स्वास्थ्य सुविधाएं, स्वावलंबन की योजनाएं समाज में खुशहाली और समृद्ध बनाने का काम कर रही हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि जनधन एकाउंट समाज का अंतिम पायदान के व्यक्ति के बैंक अकाउंट में पैसा सीधे लाभार्थी के खाते में दिया जा रहा है. हमारा अनुसूचित समाज इससे सबसे अधिक लाभान्वित हुआ है. उन्होंने कहा कि हम अनुसूचित समाज की सेवा करते हैं. यह अपने पूर्वजों की कृतज्ञता ज्ञापित करते हैं. जिन पूर्वजो ने कभी वेद की ऋचाओं को रच कर हमारा मार्गदर्शन किया था. जिन पुरुषों ने कभी रामायण जैसा पवित्र ग्रंथ हमें देखकर भगवान राम के साथ साक्षात्कार कराया था. जिन पूर्वजो ने कभी श्रीमद् भागवत गीता जैसा महा ग्रंथ हमें देकर हम सबके लिए एक नई प्रेरणा और प्रकाश का पुंज देकर आगे बढ़ाया था. इसमें संत रविदास जैसे महापुरुष हैं, जिन लोगों की प्रेरणा से समाज में भक्ति की एक नई धारा प्रवाह किया. इनके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हैं.

डाॅ अंबेडकर ने देश को एकता के सूत्र में पिरोया

सीएम योगी ने कहा कि डाॅ भीमराव अंबेडकर ने स्वतंत्र भारत को एक संविधान देकर उत्तर से दक्षिण, पूरब से पश्चिम पूरे भारत को एकता के सूत्र में जोड़ने का काम किया. आज इस व्यवस्था को आगे बढ़ाने के लिए डबल इंजन की सरकार कार्य कर रही है. केंद्र सरकार ने 10 करोड़ गरीबों को फ्री में शौचालय उपलब्ध कराया है. 4 करोड़ परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना से जोड़कर आवास उपलब्ध कराया है. उज्ज्वला योजना के तहत 9 करोड़ परिवारों को फ्री में रसोई गैस का सिलेंडर उपलब्ध कराया है. तीन करोड़ परिवारों को फ्री में विद्युत का कनेक्शन उपलब्ध कराने का काम किया है. 50 करोड़ को स्वास्थ्य बीमा योजना का फ्री में देने का काम किया है. उन्होंने कहा कि आज कोई व्यक्ति भूख से नहीं मर सकता, क्योंकि प्रधानमंत्री ने जो पुख्ता व्यवस्था की है. कि उससे हर व्यक्ति को राशन मिल सके. हर परिवार को अपना आवास मिल सकें. पढ़ाई के साथ-साथ सफाई की व्यवस्था हो सके. कमाई के साथ उत्तम स्वास्थ्य की सुविधा भी प्राप्त हो. यह सभी योजनाएं एक साथ चल रही हैं. यह योजनाएं समाज को आत्मनिर्भर बनाने के लक्ष्य को आगे बढ़ने का प्रयास है.

वंचित समाज के उत्थान के लिए शासन ने बनाई योजना

उन्होंने कहा कि आज हमें प्रसन्नता है कि हमारी सरकार समाज के उन तमाम तबकों को जो आजादी के बाद से वंचित थे. उनका उत्थान किया. इसमें मुसहर, थारू, अहेरिया, बुक्सा,वनटांगिया के लिए शासन की कोई योजनाएं नहीं बनती थी. डबल इंजन की सरकार में अधिकतर अनुसूचित जाति और जनजातियों के लिए केंद्र सरकार व राज्य सरकार की योजनाओं से आच्छादित किया गया है. हर वंचित दलित तबके को शासन की शत – प्रतिशत योजना से आच्छादित करने के लिए डबल इंजन की सरकार पूरी प्रतिबद्धता से काम कर रही है. उन्होंने कहा कि बाल्मीकि जयंती पर हर मंदिर में अखंड रामायण का पाठ कराकर समाज को जोड़ने का काम कर रहे हैं. यह कृतज्ञता उन ऋषियों, संतो के प्रति ज्ञापित है जिन्होंने समाज की समृद्धि के लिए अपना योगदान दिया .

Also Read: UP News : अलीगढ़ में अनसूचित जाति सम्मेलन, मंत्री असीम अरूण ने किया यूपी की 80 सीट जीतनें का दावा
दलितों को मकान के पास जमीन का पट्टा मिलेगा

डाॅ भीमराव अंबेडकर कहा कि 75 लाख परिवार उत्तर प्रदेश में ऐसे हैं जिनका जहां पर मकान है. उन परिवारों को वहीं जमीन का कब्जा उपलब्ध करा करके उस जमीन को उनके नाम से करवा दिया गया है. जिससे जमीन संबंधी विवाद का हमेशा के लिए समाधान हो सकें. उन्होंने कहा कि दिसंबर 2023 तक उत्तर प्रदेश में एक करोड़ 25 लाख ऐसे परिवार हैं, जो गांव में जहां बसे हैं. उन लोगों को वहां जमीन का पट्टा उनके नाम पर नहीं है. डबल इंजन की सरकार पीएम स्वामित्व योजना के तहत इस बात के लिए प्रतिबद्ध है, जो जहां पर बसा है. उसको वहीं पर जमीन का पट्टा देने का काम डबल इंजन की सरकार करने जा रही है. अनुसूचित जाति जनजाति के छात्रावास के लिए उत्तर प्रदेश और केंद्र सरकार मिलकर व्यवस्था बनाने जा रही है कि सभी छात्रों को यह सुविधा प्राप्त हो और छात्रावास की सुविधा भी बेहतर हो.

पिछली सरकारों ने दलित स्मारकों को तोड़ने का काम किया

उन्होंने कहा कि 2017 से पहले प्रदेश में जो सरकारें काबिज थी. उनके कारनामे छुपे हुए नहीं हैं. दलित महापुरुषों के स्मारकों को तोड़ने की बात करते थे. उनके द्वारा कोशिश होती थी कि हमारा समाज अपमानित महसूस करें. उनके द्वारा अनेक कुत्सित प्रयास किये गए, लेकिन 2017 के बाद डबल इंजन की भाजपा सरकार उत्तर प्रदेश में आई तो पिछली सरकारों ने जो सूचित जाति जनजाति की छात्रवृत्ति को यूपी में रोक दिया था वह फिर से चालू कर दी गई यह सुनिश्चित किया गया कि हर सरकारी कार्यालय में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जो भारत के संविधान के निर्माता है उनकी फोटो जरूर लगाई जाए

लखनऊ में अंबेडकर अंतर्राष्ट्रीय केन्द्र की हो रही स्थापना

वही बाबा भीमराव अंबेडकर से जुड़े पंच तीर्थ बनाने का काम डबल इंजन की सरकार ने किया लेकिन इससे पहले बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के प्रति पिछली सरकारों ने उन्हें वोट बैंक के लिए इस्तेमाल किया लेकिन सम्मान का भाव व्यक्त नहीं किया लेकिन हमारी सरकार लखनऊ में भी भीमराव अंबेडकर की स्मृति को जीवंत बनाए रखने के लिए एक अंतरराष्ट्रीय केंद्र की स्थापना कर रही है इसी साल के अंत तक व केंद्र बनकर तैयार हो जाएगा वही लवपुर जो महर्षि वाल्मीकि से जुड़ाव पवित्र स्थान है उसके पुनर्धार का काम डबल इंजन की सरकार कर रही है यह डबल इंजन की सरकार ने ही संत रविदास के पावन जन्मभूमि बनारस में सुंदरीकरण का काम कर रही है उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार हर हाल में सम्मान और सुरक्षा प्रदान करने के लिए तैयार है पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है 2017 से पहले अनुसूचित जाति जनजाति से जुड़े लोगों के पहचान का संकट खड़ा होता था कोई यात्रा नहीं निकाल पाते थे पर वह त्योहारों को रोकने का काम होता था ओ पटरी तत्वों द्वारा उन्हें यातनाएं देने का काम होता था लेकिन आज डबल इंजन की सरकार ने सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel