दिल्ली के एक कॉन्क्लेव आयोजन में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भगदड़ 28 और 29 जनवरी की मध्य रात्रि को 1:15 से 1:30 बजे के बीच हुई. उस समय कुंभ जिले में पहले से ही 4 करोड़ श्रद्धालु मौजूद थे. भीड़ को देखते हुए अधिकारी व्यवस्थाओं को देखने में लगे हुए थे क्योंकि सुबह 4 बजे से मौनी अमावस्या का शाही पवित्र स्नान शुरू होने वाला था. योगी आदित्यनाथ ने यह भी बताया कि सरकार का ध्यान उन 8 करोड़ श्रद्धालुओं की सुरक्षा पर केंद्रित था जो उस दिन प्रयागराज पहुंचने वाले थे. योगी आदित्यनाथ ने यह भी बताया कि उस रात की घटना मध्य रात्रि 1:15 से 1:30 के बीच की है. उन्होंने बताया कि यह घटना उस वक्त हुई जिस वक्त 4 करोड़ श्रद्धालु पहले से वहां मौजूद थे.अधिकारी पूरी भीड़ को संभालने की तैयारी में लगे थे. हमने अनुमान लगाया था कि लगभग 8 करोड़ श्रद्धालु मौनी अमावस्या के पर्व पर पुण्य की डुबकी लगाने प्रयागराज आएंगे. बल्कि प्रयागराज जिले से सटे जिलों पर लगभग 2 करोड़ श्रद्धालुओं को रोक दिया गया था.
और हमारी प्राथमिकता घायलों को सही समय पर अस्पताल पहुंचाने पर था और उन्होंने बताया हमने श्रद्धालुओं के लिए उन जगहों पर पूरी व्यवस्था की हुई थी.हमने भंडारे आयोजित किए एवं अगले 24 घंटे में 2 करोड़ श्रद्धालुओं के रुकने की व्यवस्था की एवं 8 करोड़ श्रद्धालु प्रयागराज में थे या पहुंचने वाले थे.सरकार की प्राथमिकता थी कि अगर कोई दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई है तो घायलों को सही समय पर ग्रीन कारीडोर के माध्यम से अस्पताल पहुंचाना.घायलों को 15 मिनट के अंदर अस्पताल पहुंचाया गया. गंभीर रूप से घायल 65 लोगों को अस्पताल ले जाया गया जिसमें से दुर्भाग्यपूर्ण 30 लोगों की मृत्यु हो गई. जिनकी मृत्यु हो गई थी उनके शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया था.
घटना वाले दिन भीड़ काफी हो रही थी जिसको देखते हुए हमने अखाड़ों के प्रमुख संतो से निवेदन किया और उन्होंने भी तुरंत अपना स्नान भीड़ को देखते हुए स्थगित कर दिया. फिर भीड़ कुंभ क्षेत्र से हल्की होके तकरीबन शाम के 5 बजे तक प्रयागराज शहर के स्टेशन एवं बस स्टैंड पर बढ़ने लगी. जिसको हमने वहां के लोकल प्रशाशन से बात करके उचित प्रबंध कराएं. एवं भीड़ जब कुंभ क्षेत्र में कम हुई तब हमने वहां के प्रशाशन से घटना की जानकारी मीडिया एवं खुद से साझा करने को कहा.उसके तुरंत बाद हमने एक जांच कमेटी गठित की एवं जांच करने के निर्देश दिए और जांच में जो भी तथ्य सामने आता है उसके अनुसार हम फिर जवाबदेही तय करेंगे.
लेटेस्ट वीडियो
महाकुंभ भगदड़ की आधिकारिक पुष्टि में आखिर क्यों हुई देरी? CM योगी ने खुद बताई सच्चाई.

Mahakumbh 2025 : UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक कार्यक्रम में बताया कि महाकुंभ मेले के दौरान जो भगदड़ हुई थी उसमें हादसे के शिकार हुए लोगों का डाटा जारी करने में क्यों देर हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए