23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

योगी सरकार का लेखपालों को तोहफा, बढ़ाया जाएगा वाहन भत्ता

CM Yogi Gifts: अधिकारियों के अनुसार, प्रस्ताव पर विचार कर जल्द ही निर्णय लिया जा सकता है. इन बदलावों से प्रदेश के राजस्व विभाग के कर्मचारियों को कार्यक्षमता बढ़ाने में मदद मिलेगी और उनकी सालों पुरानी मांगों का समाधान भी होगा.

CM Yogi Gifts: उत्तर प्रदेश सरकार जल्द ही लेखपालों और राजस्व निरीक्षकों को राहत देने जा रही है. सालों से लंबित वाहन भत्ता बढ़ोतरी की मांग को योगी सरकार ने स्वीकार कर लिया है. राजस्व परिषद द्वारा भेजे गए प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है और जल्द ही इस संबंध में शासनादेश जारी किया जाएगा.

वाहन भत्ता बढ़ाने की मांग

प्रस्ताव के मुताबिक, अब प्रदेश के लेखपालों को 1500 रुपये और राजस्व निरीक्षकों को 2000 रुपये प्रति माह वाहन भत्ता मिलेगा. फिलहाल, राज्य में 30,873 लेखपाल और 4,281 राजस्व निरीक्षक कार्यरत हैं. उन्हें अपने कार्यक्षेत्र में कई गांवों में जाना पड़ता है, लेकिन सीमित वाहन भत्ता मिलने के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ता था.

यह भी पढ़ें- Modi Government 11 Years: सीएम योगी बोले- ‘जवाब ऑपरेशन सिंदूर से मिलेगा’, केशव ने कहा- ‘ये 1100 साल के बराबर’

यह भी पढ़ें- पूर्व पीएम चंद्रशेखर के बेटे के करीबी BJP नेता पर गंभीर आरोप, दलित शोधार्थी को दी जान से मारने की धमकी

नायब तहसीलदारों के ग्रेड पे में बढ़ोतरी का प्रस्ताव

इसी के साथ, नायब तहसीलदारों का ग्रेड पे 4200 रुपये से बढ़ाकर 4800 रुपये करने की भी तैयारी चल रही है. इस संबंध में भी राजस्व परिषद ने शासन को प्रस्ताव भेज दिया है. वर्तमान ग्रेड पे के कारण नायब तहसीलदारों को अपने अधीनस्थ कर्मचारियों से कार्य लेने में प्रशासनिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था.

यह भी पढ़ें- ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से ‘मोदी के साथ मुसलमान’ तक, अल्पसंख्यकों से संवाद की तैयारी में भाजपा

कार्यक्षमता बढ़ाने में मिलेगी मदद

अधिकारियों के अनुसार, प्रस्ताव पर विचार कर जल्द ही निर्णय लिया जा सकता है. इन बदलावों से प्रदेश के राजस्व विभाग के कर्मचारियों को कार्यक्षमता बढ़ाने में मदद मिलेगी और उनकी सालों पुरानी मांगों का समाधान भी होगा.

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel