CM Yogi Adityanath Video: प्रयागराज महाकुंभ का आज यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समापन करेंगे. इससे पहले सीएम योगी संगम घाट पहुंचे हैं जहां उन्होंने घाटों की सफाई की और फिर पूजा अर्चना की है. सबसे पहले सीएम योगी अरैल घाट गए और वहां एक कार्यक्रम में शामिल हुए. सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ दोनों डिप्टी सीएम और की अन्य मंत्री भी मौजूद रहे. कल महाशिवरात्रि के स्नान के साथ ही 45 दिनों से चले आ रहे महाकुंभ की समाप्ति हो गई.
पीएम मोदी ने एक्स पर शेयर की महाकुंभ की तस्वीरें
महाकुंभ संपन्न हुआ…एकता का महायज्ञ संपन्न हुआ. प्रयागराज में एकता के महाकुंभ में पूरे 45 दिनों तक जिस प्रकार 140 करोड़ देशवासियों की आस्था एक साथ, एक समय में इस एक पर्व से आकर जुड़ी, वो अभिभूत करता है! महाकुंभ के पूर्ण होने पर जो विचार मन में आए, उन्हें मैंने कलमबद्ध करने का प्रयास किया है… महाकुंभ में जिस भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने भागीदारी की है वो सिर्फ एक रिकॉर्ड नहीं है, बल्कि यह हमारी संस्कृति और विरासत को सुदृढ़ और समृद्ध रखने के लिए कई सदियों की एक सशक्त नींव भी रख गया है.

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सभी का किया धन्यवाद
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, “महाशिवरात्रि के स्नान के बाद मैं महाकुंभ में आए हुए सभी श्रद्धालुओं का हृदय से आभार प्रकट करता हूं। व्यवस्था से जुड़े हमारे सफाई कर्मी, अन्य अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक, नर्सों और सभी का आभार प्रकट करता हूं… आप सभी के सहयोग और कृपा से बहुत ही सफल तरीके से महाकुंभ का आयोजन हुआ… इतनी बड़ी संख्या विश्व में कभी भी एक स्थान पर एकत्रित नहीं हुई… प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी हृदय से आभार प्रकट करता हूं.
प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी पढ़ें.. Babu Veer Kunwar Singh: आरा के नायक कुंवर सिंह की निराली थी प्रेम कहानी, जानें कैसे किया अंग्रेजों को पस्त