23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

5 लाख का ब्याज फ्री लोन, युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, जानिए आवेदन प्रक्रिया

Cm Yuva Udyami Yojna: उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा शुरू की गई युवा उद्यमी विकास योजना के तहत युवाओं को 5 लाख का लोन दिया जा रहा है. यह लोन ब्याज मुक्त है. यदि आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो इस रिपोर्ट के माध्यम से जानिए इस योजना से जुड़ी अहम नियमों के बारे में विस्तार से.

Cm Yuva Udyami Yojna: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने युवा उद्यमी विकास नाम से एक योजना की शुरुआत की थी. इसके तहत लोगों को खुद का व्यवसाय शुरू करने के लिए राज्य सरकार द्वारा 5 लाख रुपये तक का लोन दिया जाता है. इसमें खास बात यह है कि 5 लाख तक का लोन लेने पर किसी भी प्रकार का कोई ब्याज नहीं देना पड़ता है. योगी सरकार के मुताबिक, इस योजना के आने के बाद से उत्तर प्रदेश के करीब 1 लाख युवा हर वर्ष इस योजना का लाभ उठाकर खुद का व्यवसाय शुरू कर रहे हैं.

किन लोगों को मिलेगा इस योजना का लाभ?

सीएम युवा उद्यमी योजना का लाभ लेने के लिए व्यक्ति को कम से कम 8वीं पास होना चाहिए. लाभार्थी की उम्र 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए, तभी वह इसके लिए आवेदन कर पाएंगे. इस योजना के तहत आप चाहें तो सरकार द्वारा चलाए जा रहे ट्रेनिंग प्रोग्राम में भाग भी ले सकते हैं. सभी शर्तों को पूरा करने के बाद, बैंक द्वारा 5 लाख का ब्याज-मुक्त लोन दिया जाएगा. लोन लेने के 6 महीने तक किसी भी प्रकार का कोई भी EMI बैंक को देने की जरूरत नहीं है.

यूपी के किस जिले को मिला सबसे अधिक योजना का लाभ

उत्तर प्रदेश में इस योजना का सबसे अधिक लाभ महाराजगंज जिले के युवाओं को अब तक मिला है. महाराजगंज में इस योजना के तहत 1000 नए प्रोजेक्ट को शुरू करवाने का लक्ष्य रखा गया था. सीएम योगी का कहना था कि कोई भी युवा जो अपना व्यवसाय शुरू करने की इच्छा रखता है और इस योजना के पात्र है, वह छूटना नहीं चाहिए. जिसके बाद महाराजगंज के बैंक से 1028 नए प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दी गई. इसके साथ ही 911 लोगों को यह बिना ब्याज के लोन की सुविधा मिली. इस तरह जिले ने तय किए गए लक्ष्य से अधिक प्रोजेक्ट्स पास किए गए और इस योजना का साकार बनाया.

किस बैंक ने सबसे अधिक लोन दिया है?

इस योजना के तहत सबसे अधिक जिस बैंक ने लोगों को लोन दिया है, वह स्टेट बैंक ऑफ इंडिया है. जानकारी के मुताबिक, इस योजना का लाभ लेने के लिए बैंक को करीब 33 हजार से भी अधिक आवेदन आए थे. जिनमें से करीब 7159 लोगों के आवेदनों को मंजूरी दी गई और लोगों के दस्तावेज के वेरिफिकेशन के बाद 4532 लोगों को बैंक ने लोन दिया.

  • इस योजना के तहत सबसे ज्यादा लोन देने की सूची में दूसरा नाम बैंक ऑफ बड़ौदा का है. यहां करीब 3945 लोगों को लोन दिया गया.
  • तीसरे स्थान पर रहा इंडिया बैंक, यहां 3300 से अधिक लोगों को लोन दिया गया है.
  • चौथे स्थान पर पीएनबी बैंक आता है, यहां 2982 लोगों के लोन को पास किया गया.
  • पांचवा स्थान रहा ग्रामीण बैंक का, यहां करीब 2646 लोगों को लोन दिया गया.

यह भी पढ़े: Tahawwar Rana: तहव्वुर राणा केस में बड़ा मोड़! जानिए कौन हैं जज एलेना कगन जिनके फैसले ने भारत का रास्ता साफ किया

Neha Kumari
Neha Kumari
प्रभात खबर डिजिटल के जरिए मैंने पत्रकारिता की दुनिया में पहला कदम रखा है. यहां मैं एक इंटर्न के तौर पर काम करते हुए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों से जुड़े विषयों पर कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel