24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Fire Accident in Kumbh Mela: पुआल से भड़की आग में 18 टेंट खाक, सिलेंडरों के उड़े परखच्चे, महाकुंभ में अग्निकांड से मची तबाही

Fire Accident in Kumbh Mela: पुआल से पकड़ी आग से टेंट भी जलने लगा. वहां रखे सिलेंडर में भी आग पकड़ लिया. महाकुंभ नगर के अखाड़ा पुलिस थाना के प्रभारी भास्कर मिश्रा ने बताया था महाकुंभ मेले के सेक्टर 19 में दो एलपीजी सिलेंडर फट गए जिससे शिविरों में लगी भीषण आग और भड़क गई.

Fire Accident in Kumbh Mela: रविवार को प्रयागराज कुंभ में भीषण हादसा हुआ. महाकुंभ मेले के सेक्टर 19 में एक शिविर में रखे पुआल में आग लग गई. देखते ही देखते आग तेजी से फैल गई. आग ने कुछ ही देर में 18 शिविरों को अपनी चपेट में ले लिया. इसके बाद वहीं रखे सिलेंडरों में भी धमाका होने लगा. आनन-फानन में मौके पर दमकल विभाग की टीम 15-16 गाड़ियों के साथ पहुंच गई. पुलिस-प्रशासन के साथ-साथ एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई. राहत की यही बात रही की हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. वहीं घटना के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी घटनास्थल का जायजा लिया.

सिलेंडर फटने से लगी भीषण आग

पुआल से पकड़ी आग से टेंट भी जलने लगा. वहां रखे सिलेंडर में भी आग पकड़ लिया. महाकुंभ नगर के अखाड़ा पुलिस थाना के प्रभारी भास्कर मिश्रा ने बताया था महाकुंभ मेले के सेक्टर 19 में दो एलपीजी सिलेंडर फट गए जिससे शिविरों में लगी भीषण आग और भड़क गई. घटना को लेकर पुलिस ने यह भी बताया कि हमें सूचना मिली थी कि सेक्टर 19 में सिलेंडर ब्लास्ट के कारण आग लग गई. दमकल की गाड़ियां, अग्निशमन प्रशासन, पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई. आग पर काबू पा लिया गया है. वहीं, प्रयागराज के जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड़ ने बताया कि शाम करीब साढ़े चार बजे गीता प्रेस के शिविर में आग लगने की सूचना मिली जिसके बाद पुलिस, प्रशासन और अग्निशमन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची.

गीता गोरखपुर के कैंप में लगी आग

प्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र में अखिल भारतीय धर्म संघ गीता प्रेस गोरखपुर के कैंप में आग लगी. यहां से यह कई और कैंपों अपनी चपेट में ली. टेंट के साथ-साथ उसमें रखे कई सामान भी जलकर खाक हो गये. आग से कितना नुकसान हुआ है इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है. जानकारी के मुताबिक तीन से ज्यादा सिलेंडरों में विस्फोट हुआ है. घटना के बाद उत्तर प्रदेश के मंत्री एके शर्मा ने गीता प्रेस से जुड़े लोगों से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि आग पर 20 मिनट के भीतर काबू पा लिया गया. घटना में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है.

पीएम मोदी ने ली जानकारी, सीएम योगी से की बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रयागराज में महाकुंभ मेला क्षेत्र में आग लगने की घटना की जानकारी ली. उन्होंने रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की. अधिकारियों ने बताया कि महाकुंभ मेले में घरेलू एलपीजी सिलेंडर में विस्फोट के कारण सेक्टर 19 में 18 टेंट जलकर खाक हो गए.

करीब 8 लाख लोगों ने लगाई डुबकी

प्रयागराज महाकुंभ 2025 की शुरुआत 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा से हुई है. यह 26 फरवरी तक चलेगा. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक शनिवार तक 7.72 करोड़ से अधिक लोगों ने डुबकी लगाई है. वहीं अधिकारियों का कहना है कि आज यानी रविवार (19 जनवरी) को ही करीब 47 लाख से अधिक श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं.

Also Read: Mahakumbh 2025: महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियां

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel