23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आधा यूपी नहीं जानता प्रदेश में बन रहा सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे, जानते ही कम समय में पहुंच जाएगा दिल्ली NCR

UP Longest Expressway: उत्तर प्रदेश में बन रहा गंगा एक्सप्रेसवे राज्य का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे होगा, जिसकी लंबाई 594 किलोमीटर है. यह मेरठ को प्रयागराज से जोड़ेगा. छह लेन वाले इस एक्सप्रेसवे से दिल्ली और पूर्वी यूपी की कनेक्टिविटी बेहतर होगी और सफर में समय की बचत होगी.

UP Longest Expressway: रोड कनेक्टिविटी के मामले में उत्तर प्रदेश दिन ब दिन प्रगति कर रहा है. वर्तमान समय में राज्य में कुल 6 एक्सप्रेस-वे संचालित हैं, जबकि 6 एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य चल रहा है. इसके अलावा, कुल 9 नए एक्सप्रेस-वे के निर्माण का प्रस्ताव पास हो गया है. प्रस्तावित एक्सप्रेस-वे के निर्माण के बाद पश्चिम बंगाल और उत्तराखंड तक सीधी सड़क सुविधा हो जाएगी. कुल संचालित एक्सप्रेस-वे की लंबाई 1224.53 किमी है. ऐसे में आज इस आर्टिकल में एक ऐसे एक्सप्रेस-वे की बात की गई है, जो कि प्रदेश का सबसे बड़ा एक्सप्रेस-वे होगा.

6-लेन का बन रहा एक्सप्रेस-वे

उत्तर प्रदेश का सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे गंगा एक्सप्रेस-वे (Ganga Expressway) है, जिसका निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. इस एक्सप्रेस-वे का निर्माण प्रयागराज से मेरठ तक बन रहा है, जिसकी कुल लंबाई करीब 594 किमी की है. इसे अभी 6-लेन का बनाया जा रहा है, लेकिन जरूरत पड़ने पर इसे 8-लेन तक बढ़ाया जा सकता है.

गंगा एक्सप्रेस-वे की मुख्य बातें

  • लंबाई- 594 किलोमीटर
  • लेन- 6-लेन (8-लेन तक विस्तार योग्य)
  • शुरुआत- मेरठ
  • समाप्ति- प्रयागराज
  • शामिल जिले- मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़, प्रयागराज
  • परियोजना लागत- करीब 36,000 करोड़ रुपये
  • विकास एजेंसी- उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (UPEIDA)

2025 तक चालू होने की उम्मीद

इस महत्वाकांक्षी परियोजना का शिलान्यास 18 दिसंबर 2021 को पीएम मोदी ने किया गया था. 6 लेन के इस एक्सप्रेस-वे में 8 ओवर ब्रिज और 18 फ्लाईओवर बनाए जा रहे हैं. इसके पूरा होने के बाद मेरठ से प्रयागराज की दूरी महज 6 घंटे में तय की जा सकेगी.

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel