UP Longest Expressway: रोड कनेक्टिविटी के मामले में उत्तर प्रदेश दिन ब दिन प्रगति कर रहा है. वर्तमान समय में राज्य में कुल 6 एक्सप्रेस-वे संचालित हैं, जबकि 6 एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य चल रहा है. इसके अलावा, कुल 9 नए एक्सप्रेस-वे के निर्माण का प्रस्ताव पास हो गया है. प्रस्तावित एक्सप्रेस-वे के निर्माण के बाद पश्चिम बंगाल और उत्तराखंड तक सीधी सड़क सुविधा हो जाएगी. कुल संचालित एक्सप्रेस-वे की लंबाई 1224.53 किमी है. ऐसे में आज इस आर्टिकल में एक ऐसे एक्सप्रेस-वे की बात की गई है, जो कि प्रदेश का सबसे बड़ा एक्सप्रेस-वे होगा.
6-लेन का बन रहा एक्सप्रेस-वे
उत्तर प्रदेश का सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे गंगा एक्सप्रेस-वे (Ganga Expressway) है, जिसका निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. इस एक्सप्रेस-वे का निर्माण प्रयागराज से मेरठ तक बन रहा है, जिसकी कुल लंबाई करीब 594 किमी की है. इसे अभी 6-लेन का बनाया जा रहा है, लेकिन जरूरत पड़ने पर इसे 8-लेन तक बढ़ाया जा सकता है.
गंगा एक्सप्रेस-वे की मुख्य बातें
- लंबाई- 594 किलोमीटर
- लेन- 6-लेन (8-लेन तक विस्तार योग्य)
- शुरुआत- मेरठ
- समाप्ति- प्रयागराज
- शामिल जिले- मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़, प्रयागराज
- परियोजना लागत- करीब 36,000 करोड़ रुपये
- विकास एजेंसी- उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (UPEIDA)
2025 तक चालू होने की उम्मीद
इस महत्वाकांक्षी परियोजना का शिलान्यास 18 दिसंबर 2021 को पीएम मोदी ने किया गया था. 6 लेन के इस एक्सप्रेस-वे में 8 ओवर ब्रिज और 18 फ्लाईओवर बनाए जा रहे हैं. इसके पूरा होने के बाद मेरठ से प्रयागराज की दूरी महज 6 घंटे में तय की जा सकेगी.