22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गंगा एक्सप्रेसवे बना रिकॉर्ड ब्रेकर, यूपी ने 24 घंटे में बनाए दो वर्ल्ड रिकॉर्ड

Ganga Expressway World Record: सीएम योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के लिए गर्व का क्षण बताया है. उन्होंने इस सफलता का श्रेय उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (UPEIDA), कुशल योजना, तकनीकी विशेषज्ञता और टीमवर्क को दिया.

Ganga Expressway World Record: उत्तर प्रदेश ने एक बार फिर अपनी निर्माण क्षमताओं का लोहा मनवाया है. गंगा एक्सप्रेसवे परियोजना के तहत महज 24 घंटे के भीतर दो वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर राज्य ने देशभर में अपनी तकनीकी दक्षता और तेजी का परिचय दिया है. 17 और 18 मई के बीच हरदोई और उन्नाव जिलों के बीच 34.24 लेन किलोमीटर बिटुमिनस कंक्रीट बिछाई गई. साथ ही 10 किलोमीटर क्रैश बैरियर का निर्माण किया गया.

यहां दर्ज हुआ रिकॉर्ड

इस रिकॉर्ड को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स, एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स से मान्यता मिली है. इस दौरान 20,105 मीट्रिक टन सामग्री का उपयोग हुआ और करीब 1.71 लाख वर्ग मीटर क्षेत्र में काम हुआ.

यह भी पढ़ें- ‘ऑपरेशन सिंदूर फुस्स, नहीं मारा गया एक भी आतंकवादी’- स्वामी प्रसाद मौर्या का विवादित बयान

यह भी पढ़ें- ‘X’ से 1090 चौराहा पहुंचा DNA विवाद, बीजेपी-सपा में छिड़ा पोस्टर वॉर, लिखा- “शर्म करो अखिलेश”

सीएम योगी ने पोस्ट शेयर की दी जानकारी

इस उपलब्ध की जानकारी सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया X पर साझा करते हुए दी. उन्होंने इसे उत्तर प्रदेश के लिए गर्व का क्षण बताया है. उन्होंने इस सफलता का श्रेय उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (UPEIDA), कुशल योजना, तकनीकी विशेषज्ञता और टीमवर्क को दिया. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यूपी अब वैश्विक स्तर पर बुनियादी ढांचे के नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है. गौरतलब है कि गंगा एक्सप्रेसवे का यह निर्माण कार्य अडानी रोड एंड ट्रांसपोर्ट लिमिटेड (ARTL) और पटेल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड की साझेदारी में किया जा रहा है.

जानें क्या है गंगा एक्सप्रेस-वे

गंगा एक्सप्रेसवे एक महत्वाकांक्षी 594 किलोमीटर लंबा मेगा प्रोजेक्ट है, जो मेरठ से शुरू होकर प्रयागराज तक फैलेगा और रास्ते में उत्तर प्रदेश के 12 प्रमुख जिलों को आपस में जोड़ेगा. सरकार की योजना इसे भविष्य में बलिया तक विस्तार देने की है, जिससे यह एक्सप्रेसवे देश का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे बनने की दिशा में अग्रसर है.

यह भी पढ़ें- Viral Video: जनता पस्त… अधिकारी सोने में मस्त, ड्यूटी के दौरान सोते दिखे ARO  

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel