27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जानवरों की तरह 30 साल से बंधा था पेड़ पर, तीन दशक बाद परिवार से हुई मुलाकात, देखें VIDEO

Uttar Pradesh: यूपी से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. एक शख्स पिछले 30 साल से जानवरों की तरह जिंदगी जी रहा था. उसे बंधुआ मजदूर की तरह समय गुजारना पड़ रहा था. तीन दशक बाद उसे परिवार से मिलने का मौका मिला.

Uttar Pradesh: राजस्थान के जैसलमेर में बंधुआ मजदूर की जिंदगी जीने वाला भीम सिंह 30 साल बाद अपने परिवार से मिला. परिवार से मिलकर भीम काफी खुश नजर आया. लेकिन उसने अपने साथ हुई हैवानियत के बारे में जो बताया, उसे सुनकर आपका दिल दहल उठेगा.

Uttar Pradesh: 30 साल पहले हुआ था नोएडा से अगवा

भीम सिंह ने बताया, “जब मैं अपनी बहन के साथ स्कूल से लौट रहा था, तो कुछ लोगों ने हमें नोएडा से अगवा कर लिया और राजस्थान के जैसलमेर ले गए”. भीम ने बताया, “मैं गांव में भेड़-बकरी पालता था. वे मुझे एक पेड़ से बांध देते थे और शाम को सिर्फ एक बार खाना देते थे. एक व्यक्ति ने मुझे इस हालत में देखा और मुझे गाजियाबाद में छोड़ दिया. फिर पुलिस स्टेशन ने मेरी मदद की और मुझे मेरे परिवार से फिर से मिला दिया”.

कुछ इस तरह पुलिस ने भीम को उसके परिवार से मिलाया

एसीपी साहिबाबाद रजनीश कुमार उपाध्याय ने कहा, “एक व्यक्ति (भीम सिंह) पुलिस स्टेशन आया और यह बताने में असमर्थ था कि वह किस क्षेत्र से है. उसकी (भीम सिंह) आपबीती सुनने के बाद, हमने एक टीम बनाई और सोशल मीडिया पर उसके बारे में जानकारी फैलाई. सोशल मीडिया के माध्यम से उसके (भीम सिंह) बारे में पता चलने के बाद, कई परिवारों ने हमसे संपर्क किया. उनमें से एक, तुला राम के परिवार ने भी हमसे संपर्क किया और उसने (भीम सिंह) तुरंत अपने परिवार के सदस्यों को पहचान लिया. उसे (भीम सिंह) उसके परिवार के सदस्यों से मिला दिया गया है. आगे की जांच चल रही है”.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel