22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP Police Constable Exam 2024: फर्जी नाम से परीक्षा दे रहा था शख्स, पुलिस ने किया गिरफ्तार

UP Police Constable Exam 2024: उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल की भर्ती परीक्षा में फर्जी नाम से परीक्षा देने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है.

UP Police Constable Exam 2024: उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल की भर्ती परीक्षा के बीच एक बड़ी खबर आ रही है. फर्जी नाम से परीक्षा देने के आरोप में एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह की ओर से बताया गया कि 30 अगस्त को उत्तर प्रदेश पुलिस परीक्षा के दौरान परीक्षार्थी शिव यादव को विमलेश कुमार के फर्जी नाम से परीक्षा देते पकड़ा गया. इस मामले में उप निरीक्षक शैलेश कुमार वर्मा की शिकायत पर थाना बादलपुर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 319(2) तथा उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 1998 की धारा 13 के तहत मुकदमा दर्ज किया. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन 23, 24, 25, 30, 31 अगस्त 2024 को किया गया. इसके लिए प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया था. परीक्षा उत्तर प्रदेश के 67 केंद्रों पर आयोजित की गई थी. परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की गई, पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक थी. 60,244 पदों को भरने के लिए लगभग 48 लाख उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए.

Read Also : UP Police Constable Exam 2024: यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा का एग्जाम पैटर्न, यहां करें चेक

इससे पहले यूपी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन फरवरी में किया गया था जिसे पेपर लीक की वजह से कैंसिल कर दिया गया था. मामले को लेकर काफी बवाल मचा था.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel