23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हज यात्रा पर भूलकर भी न ले जाएं ये चीजें, नहीं तो भरना पड़ेगा भारी जुर्माना

Hajj Yatra 2025: राज्य हज कमेटी के सचिव एसपी तिवारी ने जानकारी दी कि सऊदी अरब की सरकार ऐसे मामलों में न केवल आर्थिक दंड लगा रही है.

Hajj Yatra 2025: हज यात्रा पर जाने वाले उत्तर प्रदेश के यात्रियों के लिए राज्य हज कमेटी ने अहम निर्देश जारी किए हैं. पश्चिमी उत्तर प्रदेश से रवाना हो रहे हज यात्रियों को चेताया गया है कि वे अपने सामान में किसी भी तरह की प्रतिबंधित वस्तुएं जैसे बीड़ी, सिगरेट या तंबाकू न रखें.

सऊदी अबर में सख्त नियम

राज्य हज कमेटी के सचिव एसपी तिवारी ने जानकारी दी कि सऊदी अरब की सरकार ऐसे मामलों में न केवल आर्थिक दंड लगा रही है, बल्कि यात्रियों को कई घंटों तक रोका भी जा रहा है. उन्होंने यात्रियों से अनुरोध किया है कि यात्रा के दौरान कोई भी ऐसा सामान साथ न रखें जिससे परेशानी का सामना करना पड़े.

यह भी पढ़ें- ‘नीति आयोग की रिपोर्ट नहीं स्वीकार’ बीजेपी पर सांसद अवधेश प्रसाद ने साधा निशाना

यह भी पढ़ें- जाम की झाम से मिलेगी राहत, रोड कनेक्टिविटी होगी बूस्ट, 62 परियोजनाएं का खाका तैयार

इस बार इतने यात्री जाएंगे हज

राज्य हज कमेटी के अनुसार, इस साल उत्तर प्रदेश से कुल 13,748 हज यात्री पवित्र यात्रा पर जा रहे हैं. इनमें से 5,522 यात्री लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से पहले ही रवाना हो चुके हैं. राजधानी से उड़ानें 14 मई को संपन्न हो गईं.

दिल्ली से हज यात्री होंगे रवाना

अब बारी है पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 8,226 यात्रियों की, जिन्हें दिल्ली के उड़ान स्थल से सऊदी अरब के लिए रवाना किया जा रहा है. दिल्ली से अंतिम उड़ान 30 मई को निर्धारित है.

यह भी पढ़ें- लखनऊ में दिखेगा आयुर्वेद और आधुनिकता का संगम, बनने जा रहा आयुर्वेद पार्क

जेद्दाह स्थित कांसल जनरल ने दी जानकारी

हज कमेटी को जेद्दाह में स्थित भारत के कांसल जनरल कार्यालय से जानकारी मिली है कि कई यात्रियों के सामान में तंबाकू उत्पाद पाए गए हैं. इससे सऊदी अरब सरकार को कड़े कदम उठाने पड़ रहे हैं. राज्य हज कमेटी ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा के नियमों और दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करें ताकि पवित्र यात्रा में कोई बाधा न आए और देश की छवि भी खराब न हो.

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel