23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Hanuman Mandir in UP : राम के बाद यूपी में हनुमान, भव्य कॉरिडोर के निर्माण में आएगी तेजी

Hanuman Mandir in UP : बड़े हनुमान मंदिर कॉरिडोर के फेज -2 में गर्भगृह बनेगा. शिखर और मण्डप भी यहां बनेगा. मंदिर कॉरिडोर का निर्माण प्रयागराज विकास प्राधिकरण करा रहा है. मंदिर तीर्थराज प्रयागराज के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है.

Hanuman Mandir in UP : प्रयागराज में महाकुंभ के आयोजन की वजह से पूरे शहर के सौंदर्यीकरण, मंदिरों के जीर्णोद्धार और गंगा नदी पर घाटों का निर्माण किया गया. इसी क्रम में संगम क्षेत्र में स्थित बड़े हनुमान मंदिर के भव्य कॉरिडोर का भी निर्माण किया जा रहा है. इसके फेज-1 का निर्माण महाकुंभ के पहले पूरा हो चुका है, लेकिन महाकुंभ के स्नान पर्वों को देखते हुए फेज-2 का का काम महाकुंभ के बाद करने का निर्णय लिया गया था. यह जल्दी ही होली के बाद शुरू हो जाएगा, जिसके तहत मंदिर के गर्भगृह और विशाल मण्डप का निर्माण होगा. प्रयागराज विकास प्राधिकरण ये कार्य अगले दो से तीन महीने में पूरा कराएगा.

बड़े हनुमान मंदिर कॉरिडोर के फेज-2 का निर्माण कार्य जल्दी होगा शुरू

प्रयागराज विकास प्राधिकरण के मुख्य अभियंता नवनीत शर्मा ने इस संबंध में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बड़े हनुमान मंदिर के कॉरिडोर की विशालता और महाकुंभ के स्नान पर्वों के चलते कॉरिडोर का निर्माण 2 फेज में करने का निर्णय लिया गया था. इसके तहत महाकुंभ के पहले फेज-1 में बड़े हनुमान मंदिर के दोनों ओर विशाल द्वारों और ऊंची प्राचीरों से घिरे विशाल प्रांगण का निर्माण किया गया. मंदिर के फेज-2 का निर्माण कार्य होली के बाद जल्द ही शुरू हो जाएगा. इसके तहत मंदिर के गर्भगृह और विशाल मण्डप का निर्माण किया जाएगा. निर्माण का काम अगले दो से तीन महीने में पूरा किया जाना है. मंदिर के शिखर और मण्डप को रेड सैण्ड स्टोन में नक्काशी कर सौंदर्यीकरण किया जाएगा. इसके लिए विशेष रूप से राजस्थान से कारीगर प्रयागराज बुलाए जाएंगे.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : Women’s Day 2025 : संपत्ति पर आदिवासी महिलाओं के अधिकार, क्या कहता है देश का कानून और कस्टमरी लाॅ

संगम क्षेत्र में स्थित है बड़े हनुमान जी का प्रसिद्ध मंदिर  

प्रयागराज के संगम क्षेत्र में स्थित बड़े हनुमान मंदिर, प्रयागराज के प्रसिद्ध मंदिरों में एक है. महाकुंभ के दौरान मंदिर में करोड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने दर्शन किए. मंदिर के पुजारी सूरज पाण्डेय ने बताया कि महाकुंभ के दौरान प्रत्येक दिन मंदिर में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के दर्शन का क्रम चलता रहता था. वर्तमान में सामान्य दिन में भी 5 से 10 हजार श्रद्धालु हनुमान जी का दर्शन कर रहे हैं, मंगलवार और शनिवार को दर्शन-पूजन करने वालों की संख्या और ज्यादा हो जाती है. उन्होंने बताया कि महाकुंभ के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और गृह मंत्री अमित शाह समेत कई गणमान्य अतिथियों ने भी हनुमान जी का दर्शन और पूजन किया था.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel