22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नहीं भरे पैसे तो अस्पताल ने इलाज करने से किया मना, बच्ची की हुई मौत

Hapur News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ में एक निजी अस्पताल द्वारा 20 हजार रुपये न देने पर इलाज करने से इनकार करने के कारण पांच साल की बच्ची की मौत हो गई. मामले में जिला प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की बात कही है.

Hapur News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में एक निजी अस्पताल द्वारा समय पर इलाज न देने की वजह से एक 5 साल बच्ची की मौत का मामला सामने आया है. बच्ची के परिजनों का आरोप है कि अस्पताल ने 20 हजार रुपये नहीं देने पर इलाज करने से मना कर दिया, जिससे बच्ची की मौत हो गई.

रकम न होने पर अस्पताल में नहीं हुआ इलाज

जानकारी के मुताबिक, मृत बच्ची अमरीन (5) पिलखुवा में राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर स्थित सरस्वती अस्पताल में काम करने वाले दिहाड़ी मजदूर अनवर और मौसमी की बेटी थी. परिजनों का कहना है कि 20 जून को अमरीन की तबीयत बिगड़ने पर उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने इलाज के लिए 20 हजार रुपये की मांग की थी. परिजनों का आरोप है कि रकम न होने पर डॉक्टरों ने बच्ची को सरकारी अस्पताल ले जाने की सलाह दी. इलाज में हुई देरी के कारण रास्ते में ही अमरीन की मौत हो गई.

स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को लिखा गया पत्र

इधर, मामले को गंभीरता से लेते हुए हापुड़ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉक्टर सुनील त्यागी ने जांच के आदेश दिए हैं. डॉक्टर त्यागी ने कहा कि मामले की जांच के निर्देश दिए गए हैं. रिपोर्ट आने के बाद दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं, डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष और बीजेपी नेता मोहम्मद दानिश ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा को पत्र लिखकर अस्पताल प्रबंधन पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel