Hardoi News: हरदोई जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र में बीती रात एक भीषण अग्निकांड में एक साड़ी की दुकान पूरी तरह जलकर राख हो गई. यह आग किरमानी मार्केट स्थित “मुंबई साड़ी सेल” नामक दुकान में रात करीब 2:19 बजे के आसपास लगी. प्रारंभिक जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है.
मौके पर पहुंची दमकल की टीम
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग की लपटें इतनी ऊंची थीं कि उन्हें दूर-दूर तक रिहायशी इलाकों से भी देखा जा सकता था. आग लगते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया और लोग अपने घरों से निकलकर सड़कों पर आ गए. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग को मौके पर बुलाया गया.
यह भी पढ़ें- तारीफ में पढ़े कसीदे, पहनाई माला, फिर नेता जी को जड़ दिया जोरदार थप्पड़, देखें वीडियो
दमकल की 6 गाड़ियों ने आग पर पाया काबू
शुरुआती प्रयास में दमकल विभाग की तीन गाड़ियां आग बुझाने पहुंचीं, लेकिन आग की विकरालता को देखते हुए बिलग्राम और संडीला फायर स्टेशनों से अतिरिक्त दमकल वाहन मंगवाए गए. कुल मिलाकर छह दमकल गाड़ियों ने दो घंटे से अधिक समय तक आग पर काबू पाने का प्रयास किया.
50-60 लाख रुपए का माल खाक
दमकल प्रभारी सुशील कुमार के अनुसार, आग बेहद तेज थी और तुरंत अतिरिक्त फोर्स की जरूरत पड़ी. हालांकि, इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है. दुकान मालिक मुहम्मद इलियास ने बताया कि उनकी दुकान में लगभग 50 से 60 लाख रुपये का माल रखा हुआ था, जो पूरी तरह जलकर खाक हो गया. उन्होंने बताया कि दुकान टिन शेड में बनी थी और वे लंबे समय से वहां कारोबार कर रहे थे. इलियास ने कहा कि एक तिनका भी नहीं बचा. सब कुछ खत्म हो गया.
#WATCH | हरदोई, उत्तर प्रदेश: अग्निशमन अधिकारी सुशील कुमार ने बताया, "…दमकल गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। आग बुझाने के प्रयास जारी हैं…किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आग पर काबू पा लिया गया है… प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी।" https://t.co/PGmk9t21UF pic.twitter.com/jAU1vQZg7K
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 11, 2025