22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हाथरस में साध्वी की रहस्यमयी मौत, झोपड़ी में खून से लथपथ मिली लाश

Hathras News: हाथरस में भैरवनाथ मंदिर के पास एक साध्वी का खून से लथपथ शव बरामद हुआ. पुलिस को संदेह है कि साथी साधु ने झगड़े के बाद उसकी हत्या की और फरार हो गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी की तलाश जारी है.

Hathras News: हाथरस के मेंडू स्थित भैरवनाथ मंदिर के पास मंगलवार सुबह एक बुजुर्ग साध्वी का शव खून से लथपथ हालत में मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. मृतक बुजुर्ग साध्वी लंबे समय से मंदिर परिसर में बनी झोपड़ी में रहती थी. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची, जिसके बाद से मामले की जांच शुरू हो गई है.

मंदिर के पास झोपड़ी में करती थी जीवनयापन

मृतका की पहचान सिकंदराराऊ क्षेत्र के बरगांव गांव निवासी 70 वर्षीय रेखा देवी के रूप में हुई है. कई साल पहले उन्होंने गृहस्थ जीवन छोड़ साध्वी जीवन अपना लिया था और मंदिर के पास झोपड़ी बनाकर रहती थीं.

साथ रहने वाले साधु पर संदेह

पुलिस के मुताबिक, रेखा देवी के साथ नेम सिंह नामक साधु भी रहता था, जो घटना के बाद से फरार है. स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे. पुलिस को आशंका है कि किसी विवाद के दौरान नेम सिंह ने डंडे या किसी भारी चीज से मार कर रेखा देवी की हत्या कर दी और भाग निकला.

जांच में जुटी पुलिस

क्षेत्राधिकारी जेएन अस्थाना ने बताया कि नेम सिंह की तलाश में पुलिस की टीमें लगाई गई हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की गंभीरता से जांच जारी है.

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel