Hathras News: हाथरस के मेंडू स्थित भैरवनाथ मंदिर के पास मंगलवार सुबह एक बुजुर्ग साध्वी का शव खून से लथपथ हालत में मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. मृतक बुजुर्ग साध्वी लंबे समय से मंदिर परिसर में बनी झोपड़ी में रहती थी. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची, जिसके बाद से मामले की जांच शुरू हो गई है.
मंदिर के पास झोपड़ी में करती थी जीवनयापन
मृतका की पहचान सिकंदराराऊ क्षेत्र के बरगांव गांव निवासी 70 वर्षीय रेखा देवी के रूप में हुई है. कई साल पहले उन्होंने गृहस्थ जीवन छोड़ साध्वी जीवन अपना लिया था और मंदिर के पास झोपड़ी बनाकर रहती थीं.
साथ रहने वाले साधु पर संदेह
पुलिस के मुताबिक, रेखा देवी के साथ नेम सिंह नामक साधु भी रहता था, जो घटना के बाद से फरार है. स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे. पुलिस को आशंका है कि किसी विवाद के दौरान नेम सिंह ने डंडे या किसी भारी चीज से मार कर रेखा देवी की हत्या कर दी और भाग निकला.
जांच में जुटी पुलिस
क्षेत्राधिकारी जेएन अस्थाना ने बताया कि नेम सिंह की तलाश में पुलिस की टीमें लगाई गई हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की गंभीरता से जांच जारी है.