26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Hathras Stampede: भोले बाबा ने कहा- मेरे चरणों की धूल लो, इसके बाद भीड़ दौड़ पड़ी उनके पीछे

Hathras Stampede: राहुल गांधी ने हाथरस भगदड़ के पीड़ित परिवार से मुलाकात की जिसकी तस्वीर सामने आई है. पीड़ित परिवार ने इस दौरान उस दिन के हादसे को याद किया और रो पड़े.

Hathras Stampede : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने हाथरस भगदड़ के पीड़ित परिवार से मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान पीड़ित परिवार के सदस्यों ने अपने दिल की बात कांग्रेस नेता से की. परिवार के एक सदस्य ने कहा कि राहुल गांधी ने हमसे पूछा कि यह सब कैसे हुआ. मैंने उन्हें बताया कि चलते समय बाबा ने भक्तों से कहा था-मेरे चरणों की धूल लो…उनके इतना कहने के बाद लोग उनके पैर छूने के लिए दौड़ पड़े. वे एक-दूसरे से टकरा गए और एक के ऊपर एक गिर गए. जब मेरी मां घर नहीं लौटी, तो हम उनकी तलाश करने लगे. वहां कीचड़ में लिपटे शव केवल हमें नजर आ रहे थे.

राहुल गांधी के दौरे के बाद पीड़ित परिवार के एक सदस्य ने कहा कि उन्होंने हमसे पूछा कि अपराधी कौन है? हमारे अनुसार, इस घटना के लिए बाबा (भोले बाबा) जिम्मेदार हैं.

भगदड़ के पीड़ितों से मिलने के बाद कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि यह बहुत ही दुखद घटना है. इसमें कई लोगों की जान चली गई है. मैं इसे राजनीतिक चश्मे से नहीं देखना चाहता हूं, लेकिन प्रशासन की ओर से कमियां रही हैं. उन्होंने कहा कि अधिकतम मुआवजा दिया जाना चाहिए क्योंकि वे गरीब परिवार हैं. मैं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से अनुरोध करता हूं कि वे मुआवजे की राशी बढ़ाएं. यदि मुआवजे में देरी होती है, तो इससे किसी को फायदा नहीं होगा.
05071 Pti07 05 2024 000058A
Hathras: congress leader rahul gandhi meets families of the victims of hathras stampede incident, at green park in hathras

Read Also : Hathras Stampede: राहुल गांधी से हादसे की बात शेयर करते हुए रो पड़े पीड़ित परिवार के लोग, देखें वीडियो

कांग्रेस नेता ने कहा कि मैंने मृतकों के परिवार के सदस्यों से व्यक्तिगत रूप से बात की. परिवार के सदस्यों ने मुझे बताया कि कोई पुलिस व्यवस्था नहीं थी. हादसे के बाद वे सदमे में हैं.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel