23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘बहनों का सिंदूर नहीं उजड़ने देंगे’ एयर स्ट्राइक पर बोले संजय निषाद, पीएम मोदी की तारीफ की

India Attack on Pakistan: यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के मुखिया संजय निषाद ने बुधवार सुबह सरकार और भारतीय सेना की तरफ से शुरू की गई ऑपरेशन सिंदूर के प्रयासों की सराहना की है.

India Attack on Pakistan: भारतीय सेना ने पहलगाम आतंकी हमले के 15 दिनों के बाद पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है. इंडियन आर्मी ने पाकिस्तान और POK के कुल 9 इलाकों में मिसाइल दागकर आतंकी ठिकानों को जमीदोज कर दिया है. एयर स्ट्राइक में 100 से ज्यादा आतंकियों के मरने की खबर सामने आई है. हालांकि, यह उम्मीद जताई जा रही है कि मरने वाले आतंकियों की संख्या और भी ज्यादा हो सकती हैं. ऑपरेशन सिंदूर के नाम से भारतीय सेना ने कार्रवाई को अंजाम दिया है. इस घटना के बाद से देश में राजनीतिक प्रतिक्रिया सामने आने लगी है. इसी बीच उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री संजय निषाद ने सेना के प्रयासों की सराहना की है.

पीएम मोदी नहीं देख सके बहनों की पीड़ा

यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के मुखिया संजय निषाद ने बुधवार सुबह सरकार और भारतीय सेना की तरफ से शुरू की गई ऑपरेशन सिंदूर के प्रयासों की सराहना की है. उन्होंने कहा कि यह बदलता भारत है. पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की बेटियों और बहनों की पीड़ा नहीं देख सकते हैं. इसलिए उन्होंने यह ऑपरेशन शुरू किया है. (Sanjay Nishad Reaction on Opeartion Sindoor)

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी ने लोगों का दर्द सुना… हवाई हमले को लेकर शहीद शुभम के पिता ने दी प्रतिक्रिया

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान पर मिसाइल हमले के बाद सीएम योगी का रिएक्शन आया सामने

हम उन्हें सिखाएंगे- संजय निषाद

निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल (NISHAD Party) पार्टी के संस्थापक संजय निषाद ने एएनआई से बात करते हुए कहा कि पीएम मोदी अपनी बहनों के सिंदूर को उजड़ते हुए नहीं देख सकते हैं. ऑपरेशन सिंदूर शुरू करने के लिए उन्हें बधाई देता हूं. मुझे भारतीय सेना पर गर्व है. उन्होंने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर आप हमें छूते हैं, तो हम आपको नहीं छोड़ेंगे. अगर वे नहीं सीखते हैं, तो हम उन्हें सिखाएंगे.

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel