24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाने वाला आरोपी गिरफ्तार, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने की कार्रवाई

India Pakistan Tension: सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट शेयर करने वाले पर पुलिस की कड़ी निगरानी है. इसी बीच मुजफ्फरनगर पुलिस की तरफ से सोशल मीडिया पर पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

India Pakistan Tension: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान बौखला गया है. LOC और सरहद से सटे इलाकों में पाकिस्तान की तरफ से लगातार गोलीबारी की कोशिश की जा रही है, जिसका भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है. ऐसे में भारत-पाक के तनाव के बीच यूपी में रेड अलर्ट जारी है. सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट शेयर करने वाले पर पुलिस की कड़ी निगरानी है. इसी बीच मुजफ्फरनगर पुलिस की तरफ से सोशल मीडिया पर पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

पूरा मामला मुजफ्फरनगर जिला मुख्यालय के कोतवाली थाना इलाके का है. जहां शुक्रवार को आरोपी अनवर जमील का पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट हुआ था. जानकारी मिलते ही पुलिस ने आरोपी जमील को गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें- तेज धूप के बीच राहत की उम्मीद! यूपी के इन जिलों में बादल गरजने की संभावना

यह भी पढ़ें- एक जवान, 9 पाकिस्तानी टैंक, वीरता की मिसाल है वीर अब्दुल हमीद की कहानी

संबंधित धाराओं में मामला दर्ज

पुलिस क्षेत्राधिकारी राजूकुमार साव ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि वीडियो के वायरल होने के बाद अनवर जमील के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है. वीडियो में युवक पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाते हुए नजर आ रहा है. फिलहाल, पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

आरोपी ने दी सफाई

हालांकि, अनवर जमील ने सफाई देते हुए वीडियो को पुराना बताया है, जिसे एक दोस्त ने बनाया था. उसने दावा किया कि उसने अपने दोस्त के साथ शर्त के तहत यह नारा लगाया था. जब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो कुछ हिंदू कार्यकर्ताओं ने उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें- भारत-पाक तनाव के बीच चौकस यूपी पुलिस, पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel