Inter Caste Love Murder: बागपत जनपद के बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के लुहारी गांव में एक रोंगटे खड़े कर देने वाली ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है. 21 वर्षीय युवती शिवानी कश्यप का अपने ही पड़ोसी युवक अंकित प्रजापति से प्रेम संबंध था. दोनों एक-दूसरे से शादी करना चाहते थे और इस बात को लेकर शिवानी अपने घरवालों से कई बार भिड़ चुकी थी. लेकिन परिजनों को यह रिश्ता मंजूर नहीं था क्योंकि युवक दूसरी जाति से था और उनका कहना था कि यह शादी गांव-समाज में बदनामी का कारण बन सकती है. इसी बदनामी के डर में शिवानी की जान ले ली गई.
कोर्ट मैरिज की बात पर टूटा कहर
पुलिस पूछताछ में आरोपी पिता संजीव उर्फ संजू ने बताया कि शिवानी ने मंगलवार की रात परिवार से साफ कह दिया था कि वह कोर्ट मैरिज करेगी। इस पर परिवार का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. शिवानी को पीटा गया और जब उसने हंगामा किया तो पिता, मां, भाई रवि और बुआ की बेटी ने मिलकर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. इस हत्या के बाद परिजनों ने उसका शव रात में ही जला दिया और अस्थियां यमुना नदी में बहा दीं ताकि कोई सुराग न बचे.
शव को रात में जला दिया, राख बहा दी गई यमुना में
हत्या के बाद पूरी योजना के तहत शव को घर से दूर ले जाकर जलाया गया और सभी अवशेषों को यमुना में बहा दिया गया. हत्या में शामिल भाई रवि और बुआ की बेटी घटना के बाद से फरार हैं, जबकि पिता संजीव और मां बबीता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि यह एक सोची-समझी साजिश के तहत की गई हत्या है.
प्रेमी अंकित ने खोला राज, पुलिस को दी सूचना
बुधवार सुबह जब अंकित को शिवानी के गायब होने की जानकारी मिली और बातों-बातों में हत्या की आशंका हुई, तो उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की. जब शिवानी के परिवार से कड़ाई से पूछताछ की गई तो उन्होंने जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस ने अंकित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है.
शिवानी को किया गया था नजरबंद, होती थी मारपीट
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि शिवानी की हर गतिविधि पर निगरानी रखी जाती थी. परिजन उसे बाहर जाने से रोकते थे और अंकित से बातचीत करने पर मारपीट करते थे. बावजूद इसके शिवानी अपने फैसले पर अडिग रही और अंकित से शादी करना चाहती थी. उसने कई बार कहा था कि वह भागकर कोर्ट मैरिज कर लेगी.
हत्या, साक्ष्य मिटाने और साजिश का केस दर्ज
एसपी सूरज कुमार राय ने जानकारी दी कि आरोपी पिता, मां, भाई और बुआ की बेटी के खिलाफ हत्या, साक्ष्य मिटाने और आपराधिक साजिश का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा और जल्द ही बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है.
क्या कहता है समाज?
यह घटना एक बार फिर समाज में जाति और प्रतिष्ठा के नाम पर लड़कियों की आजादी और उनके फैसलों की हत्या की तरफ इशारा करती है. ऑनर किलिंग की यह घटना न सिर्फ दर्दनाक है बल्कि समाज में गहरे बैठे पूर्वाग्रहों का भी प्रमाण है, जो एक महिला की अपनी मर्जी से जीवनसाथी चुनने के अधिकार को अब भी स्वीकार नहीं करता.