23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कार और ट्रक की जबरदस्त टक्कर, झपकी ने छीनी एक ही परिवार के 5 लोगों की जान

Jalaun News: सूबे के जालौन जिले में कार और ट्रक के बीच भयंकर टक्कर देखने को मिली, जिसमें एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.

Jalaun News: उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के एट थाना क्षेत्र में बुधवार एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. दुर्घटना में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि यह हादसा बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर गिरथान गांव के पास उस वक्त हुआ, जब बहराइच जिले के मोतीपुर निवासी बृजेश उम्र 42 साल अपने परिवार के साथ झांसी की ओर जा रहे थे.

एक ही परिवार 5 लोगों की मौत

पुलिस के अनुसार, सुबह लगभग पांच बजे कार ड्राइवर वाहन से नियंत्रण खो बैठा. कार डिवाइडर को तोड़ते हुए सामने से आ रहे एक ट्रक से जा टकराई. टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई और हादसे में एक ही परिवार के दो पुरुषों और 2 महिलाएं समेत तीन माह की बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई.

यह भी पढ़ें- ‘सेना को तत्काल…’ मुख्तार अंसारी के सांसद भाई ने पीएम मोदी से कर दी ऐसी डिमांड!

यह भी पढ़ें- अलर्ट मोड में यूपी पुलिस, Operation Sindoor के बाद बढ़ी चौकसी, 15 एडवाइजरी जारी

घायलों को मेडिकल कॉलेज में कराया गया भर्ती

मरने वाले में बृजेश, पत्नी प्रीति (40), बेटा आशुतोष (13), रिश्तेदार संगीता (33) और तीन माह की बच्ची की शामिल है, जबकि कार में सवार 2 अन्य महिलाएं मानवी और नंदा गंभीर रूप से घायल हो गईं. घायलों का इलाज के लिए उरई के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. यहां उनका इलाज चल रहा है.

शवों को भेजा गया पोस्टमार्टम के लिए

पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पीड़ित परिवार को हादसे की सूचना दे दी गई है. प्राथमिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि ड्राइवर को झपकी आने के कारण यह हादसा हुआ. फिलहाल, मामले की जांच जारी है.

यह भी पढ़ें- ‘भारतीय राज्य से लड़ाई’ बयान पर घिरे राहुल गांधी, 16 जून तक कोर्ट ने मांगा जवाब

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel