23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

PM मोदी UP को देंगे 47,573 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात, ये रहा कार्यक्रम का शेड्यूल

PM Modi visit Kanpur: CSA मैदान में आयोजित जनसभा के लिए बारिश की आशंका को देखते हुए जर्मन हैंगर टेंट लगाए गए हैं. कार्यक्रम स्थल के पास तीन हेलीपैड और 25 पार्किंग स्थल बनाए गए हैं.

PM Modi visit Kanpur: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को कानपुर के चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (CSA) मैदान से प्रदेश को 47,573 करोड़ रुपये की लागत वाली 15 बड़ी परियोजनाओं की सौगात देंगे. इस दौरान वह रिमोट से मेट्रो तापीय विद्युत परियोजनाओं, पुलों और सड़कों सहित कई विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास भी करेंगे.

विधानसभा अध्यक्ष करेंगे स्वागत

CSA मैदान में आयोजित जनसभा के लिए बारिश की आशंका को देखते हुए जर्मन हैंगर टेंट लगाए गए हैं. कार्यक्रम स्थल के पास तीन हेलीपैड और 25 पार्किंग स्थल बनाए गए हैं. पीएम मोदी दोपहर 2:10 बजे चकेरी एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से हेलीकॉप्टर से 2:35 बजे CSA पहुंचेंगे. इस दौरान पीएम मोदी का स्वागत विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना करेंगे.

यह भी पढ़ें- 30 मई से इन जिलों में बदले LPG गैस के दाम, अपने शहर का भाव जानें

यह भी पढ़ें- Lucknow News: सुबह तड़के गोलीकांड बदमाश का एनकाउंटर, पुलिस मुठभेड़ में लगी गोली

19,515 लाभार्थी आएंगे कार्यक्रम स्थल

पीएम मोदी 2:40 बजे मंच पर आएंगे और 35 मिनट तक “ऑपरेशन सिंदूर” से लेकर विकास योजनाओं पर संबोधन देंगे. 3:45 बजे मंच से प्रस्थान कर 4:25 बजे कानपुर से रवाना हो जाएंगे. इस दौरान कई परियोजाओं के करीब 19,515 लाभार्थियों को 522 बसों से कार्यक्रम स्थल तक लाया जाएगा. सभा में कुल 50,000 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है.  

लोकार्पण की मुख्य परियोजनाएं

  • पनकी तापीय विस्तार (660MW)- 8,305 करोड़ रुपए
  • घाटमपुर नवेली पावर प्लांट (660MW)- 9,337 करोड़ रुपए
  • कानपुर मेट्रो (चुन्नीगंज से सेंट्रल)- 2,120 करोड़ रुपए
  • एटा, ओबरा और खुर्जा तापीय परियोजनाएं- 26,674 करोड़ रुपए

शिलान्यास परियोजनाएं

  • गौरिया पाली मार्ग चौड़ीकरण- 113 करोड़ रुपए
  • नर्वल-डिफेंस मोड़ मार्ग- 187 करोड़ रुपए
  • यीडा, ग्रेटर नोएडा में 220KV उपकेंद्र- 140 करोड़ रुपए

यह भी पढ़ें- 30 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, बिजली चमकने और तेज आंधी का खतरा

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel